जगदलपुर: बस्तर पुलिस लगातार हीरा तस्करों पर शिकंजा कस रही है . मंगलवार को भी शहर की कोतवाली पुलिस ने हीरा की अवैध रूप से तस्करी करने वाले एक आरोपी को धर दबोचा है. उसके पास से 21 लाख रुपए का हीरा और अन्य बहुमूल्य रत्न भी बरामद किए गए हैं. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस की टीम ने शहर के एक लॉज में छापेमार कार्रवाई करते हुए गुजरात के रहने वाले एक आरोपी को धर दबोचा. तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से 55 कैरेट का हीरा और अन्य बहुमूल्य रत्न भी बरामद किया है. आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह हीरा गुजरात से लाकर जगदलपुर में खपाने की फिराक में था लेकिन उसके पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
बस्तर एएसपी ओमप्रकाश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली थी कि एक हीरा तस्कर शहर के एक निजी लॉज में रुका हुआ है. जिसके बाद कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू ने अपनी टीम के साथ लॉज में दबिश दी और इस दौरान लॉज में रुकने वाले सभी लोगो की जानकारी ली गई. वहीं एक कमरे में गुजरात के सूरत निवासी श्रेयांश दोषी नामक व्यक्ति की तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान आरोपी के बैग से 17 प्रकार के 55 कैरेट के हीरे और 8 राशि नग सहित अन्य बहुमूल्य रत्न पुलिस को मिले.
पुलिस ने जब आरोपी को दस्तावेज दिखाने को कहा तो आरोपी के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला. जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी श्रेयांश दोषी को गिरफ्तार कर लिया. बस्तर एएसपी ने बताया कि आरोपी के पास से बरामद किए गए हीरे की कीमत लगभग 21 लाख रु बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है.
गौरतलब है कि इससे पहले भी कोतवाली पुलिस ने हीरा तस्करों पर कार्रवाई करते हुए लाखों रुपए का हीरा बरामद किया है.वहीं शहर में लगातार अब दूसरे राज्यों से हीरा तस्कर बस्तर पहुंच रहे हैं और अपने पास रखे हीरा को खपाने के जुगाड़ में लगे हुए हैं . वहीं कोतवाली पुलिस ने 2 महीने के भीतर 3 हीरा तस्करों पर कार्रवाई की है.