जगदलपुर: सीआरपीएफ 80वीं बटालियन में तैनात कॉन्स्टेबल निर्मल कटारिया बीते एक महीने से लापता है. उसकी पत्नी हिना कटारिया ने बताया कि ''बीते तीन दिसंबर को बैंक के काम से जाने की बात कहकर उसके पति निकले थे. इसके बाद वह वापस नहीं लौटे. लगातार खोजबीन करने के बाद भी कुछ पता नहीं चलने पर पत्नी ने बोधघाट थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. डेढ़ साल पहले कश्मीर से बस्तर में उनकी पोस्टिंग हुई थी. जवान अपनी पत्नी और एक चार साल के बच्चे के साथ किराए के मकान में रह रहा था. जुलाई महीने में उनकी तबीयत लगातार बिगड़ी जिसके बाद वह अगस्त से ड्यूटी पर नहीं जा रहा था. लेकिन बीते तीन दिसंबर को रहस्यमय तरीके से वह लापता हो गया.''
ससुराल ने भी छोड़ा साथ: जवान की पत्नी हिना कटारिया ने बताया कि "उसने अपने ससुराल में भी इसकी जानकारी दी. लेकिन वहां से किसी ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया. सीआरपीएफ के आलाअधिकारियों से भी उसने अपने पति का पता लगाने की गुहार लगाई. लेकिन सीआरपीएफ के अधिकारियों ने कोई पहल नहीं की. इसके बाद वह बस्तर के आईजी सुंदरराज पी के पास मदद की गुहार लगाने पहुंची. आईजी ने उसकी आर्थिक मदद भी की और जवान का पता लगाने के लिए टीम गठितकर निर्देश भी दिया."
जवान की पत्नी हिना कटारिया ने बताया कि '' उसके पति की बस्तर से पहले कश्मीर के पुलवामा में पोस्टिंग थी. साल 2021 में बस्तर में पोस्टिंग हुई थी. दोनों पति पत्नी मध्यप्रदेश के रतलाम के रहने वाले हैं. 2017 में दोनों ने लव मैरिज की थी.'' हालांकि शादी के पांच साल बाद भी परिवारवालों ने उन्हें नहीं अपनाया. ऐसे में उसने ससुराल वालों पर भी उसके पति का अपरहण करने का आरोप लगाया है."
ये भी पढ़ें- बस्तर में नशे के सौदागरों पर नकेल
जवान की तलाश के लिए टीम गठित : बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि '' सीआरपीएफ की 80वीं बटालियन में तैनात सीआरपीएफ जवान कॉन्स्टेबल निर्मल कटारिया की गुमशुदगी की जानकारी उनके पत्नी के माध्यम से मिली है. इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस को टीम गठित कर जल्द से जल्द जवान का पता लगाने के निर्देश दिए गए हैं. जवान की पत्नी और बच्चे को किसी तरह की कोई तकलीफ न हो, इसकी भी पूरी व्यवस्था पुलिस विभाग कर रही है. फिलहाल जवान कैसे लापता हुआ, इसकी जानकारी जुटायी जा रही है.''