जगदलपुर: बस्तर में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बस्तर कलेक्टर रजत बंसल के नेतृत्व में शहर के मुख्य मार्गों पर जागरूकता रैली निकाली गई. इस जागरूकता अभियान में जिला प्रशासन का सहयोग कर रहे युवोदय वॉलिंटियर्स ने शहर के संजय बाजार में नुक्कड़-नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया. साथ ही इसके रोकथाम और बचाव के लिए लोगों को जागरूक भी किया.
कलेक्टर ने बताया कि बस्तर में अब तेजी से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है और इन मरीजों के संपर्क में आए कई लोग भय से कोरोना जांच नहीं करा रहे हैं, जिससे भविष्य में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. इसके लिए युवोदय वॉलिंटियर के साथ जिला प्रशासन ने शहर में जागरूकता रैली निकाली और रैली के माध्यम से लोगों को इस वायरस से बचाव के लिए पूरी सावधानी बरतने और तबीयत खराब होने पर तुरंत कोरोना जांच कराने के लिए जागरूक किया जा रहा है. कलेक्टर ने बताया कि शहर के मुख्य मार्गों पर यह रैली निकाली गई और मुख्य मार्केट संजय बाजार में युवोदय वॉलिंटियर्स द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी कोरोना से बचाव और इसके रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक किया गया.
![Corona awareness campaign from street theater in jagdalpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-bst-02-covidjagruktarailly-avb-7205404_13092020141143_1309f_1599986503_433.jpg)
पढ़ें : SPECIAL:परीक्षा का बदला पैटर्न, घर बैठे छात्र देंगे परीक्षा
शासन-प्रशासन अपनी पूरी ताकत झोंक रहा
कलेक्टर ने बताया कि लोगों में यह भी भ्रम है कि कोविड-19 सेंटर्स और अस्पताल में व्यवस्था सही नहीं होने की वजह से वह कोरोना जांच नहीं करा रहे हैं. लेकिन कलेक्टर ने आश्वस्त किया कि कोरोना जांच के बाद संक्रमित पाए जाने वाले मरीजों का पूरी तरह से सही इलाज किया जाएगा और देखभाल किया जाएगा. इसके लिए शासन-प्रशासन अपनी पूरी ताकत झोंक रहा है.
![Corona awareness campaign from street theater in jagdalpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-bst-02-covidjagruktarailly-avb-7205404_13092020141143_1309f_1599986503_589.jpg)
लोगों को किया जाएगा जागरूक
मरीजों को किसी तरह के दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा. कलेक्टर ने इस जागरूकता रैली के माध्यम से सभी से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा लोग तबीयत खराब होने की स्थिति में या संक्रमित मरीजो के संपर्क में आने पर अपना कोरोना जांच कराएं. निश्चित होकर इसका इलाज कराएं और अपने और अपने साथ लोगों की जान बचाएं. कलेक्टर ने बताया कि यह जागरूकता रैली शहर के मुख्य मार्गों पर निकाली गई है और अब यह अभियान की तरह शहर के पूरे वार्डों में निकाली जाएगी और लोगों को कोविड-19 से बचने के लिए जागरूक किया जाएगा.