जगदलपुर: एक दिवसीय प्रवास पर बस्तर पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ( Cm Bhupesh Baghel) ने कवर्धा हिंसा (Kawardha Violence) में बीजेपी सांसदों और भाजपाइयों के धरना प्रदर्शन को लेकर उन पर निशाना साधा है. सीएम बघेल ने कहा कि भाजपाइयों (BJP) के पास कोई काम नहीं रह गया है. हमने कवर्धा के मामले पर बार-बार प्रदर्शन कर रहे भाजपाइयों से तथ्य मांगा था, लेकिन इनके पास कोई तथ्य नहीं है. ऐसे में अगर भाजपाई और बीजेपी सांसद बैठे रहते हैं तो उन्हें बैठे रहने दो.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ( Cm Bhupesh Baghel) ने कहा कि अब छत्तीसगढ़ में भाजपा के साथ ना तो किसान हैं, ना ही आदिवासी है और ना ही अनुसूचित जनजाति के लोग उनके साथ हैं, ना महिलाएं हैं और ना युवा, इनके साथ छत्तीसगढ़ में कोई नहीं है, क्योंकि सबके लिए छत्तीसगढ़ सरकार ( Government of Chhattisgarh) ने योजनाएं बनाई हैं और इसका लाभ छत्तीसगढ़ वासियों को मिल रहा है.
यह भी पढ़ें: Kawardha violence case: न्यायिक जांच को लेकर कोर्ट जाएगी भाजपा
कवर्धा हिंसा हिंसा (Kawardha Violence) पर सीएम बघेल (Cm Baghel) ने क्या कहा ?
स्वच्छता अभियान ( Cleanliness Campaign) के लिए छत्तीसगढ़ को राष्ट्रपति के हाथों पुरस्कार मिल रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा के पास कोई काम नहीं है. इनके पास सिर्फ दो मुद्दे हैं "सांप्रदायिकता और धर्मांतरण", इसके अलावा इनके पास कुछ नहीं है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कवर्धा में छोटी सी घटना हुई और इस पर संबंधित लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की गई, लेकिन इसे भाजपा ही कुरेद कुरेद कर जिंदा रखना चाहती हैं. क्योंकि इनके पास इन दो मुद्दों के अलावा और कुछ है नहीं.
धरने में बीजेपी के कई नेता हैं शामिल
दरअसल, कवर्धा में हुए सांप्रदायिक दंगे (Communal Riots in Kawardha) को लेकर भाजपा के सांसद समेत कई बड़े नेता घटना की न्यायिक जांच की मांग को लेकर धरना पर बैठे हुए हैं. भूपेश सरकार (Bhupesh Sarkar) पर सांप्रदायिकता और धर्मांतरण को बढ़ावा देने के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. इस प्रदर्शन के खिलाफ में आज जगदलपुर में मुख्यमंत्री ने धरने पर बैठे भाजपाइयों के लिए यह जवाब दिया है.