बस्तर: छत्तीसगढ़ वन लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ 27 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. हड़ताल से वन विभाग के कार्यालय का कामकाज पूरी तरह से ठप पड़ा है. संघ का आरोप है कि अधिकारी उनकी 10 सूत्रीय मांगों की अनदेखी कर रहे हैं. संघ के संभाग अध्यक्ष कुलदीप किशोर भटनागर ने मीडिया से कहा कि "अपनी मांगों को लेकर हमने पहले ही विभाग को सूचना दी और चेतावनी भी दी थी. संघ का कहना है कि उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वे आने वाले समयों में अनिश्चितकालीन धरना पर चले जाएंगे".
अपनी मांगें पूरी होता नहीं देख अब छत्तीसगढ़ वन लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दिया है. लिपिक कर्मचारी संघ के संभाग अध्यक्ष का कहना है कि "यदि उनकी मांग पूरी नहीं होती है तो वो लगातार शांतिपूर्ण तरीके से आगे भी धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे".
यह भी पढ़ें: रायपुर मनरेगा कर्मचारी पदयात्रा: अपनी मांग को लेकर दंतेवाड़ा से पैदल चलकर पहुंचे रायपुर मनरेगा कर्मचारी
ये हैं प्रमुख मांगें:
- छत्तीसगढ़ तृतीय श्रेणी लिपिक वर्ग वन सेवा भर्ती नियम का अध्ययन करते हुए लेखापाल के 317 पदों को सहायक ग्रेड वन एवं सहायक ग्रेड 1 के 78 पदों को लेखापाल अधीक्षक के पद पर समाहित किए जाने के प्रस्ताव को वित्त विभाग से सहमति दी जाए.
- छत्तीसगढ़ के अन्य विभागों की भांति वन विभाग में भी लिपिक कर्मचारियों के लिए परीक्षाओं का आयोजन हो, जिससे वन लिपिक कर्मचारी भी राजपत्रित/ उच्चपदों पर पदस्थ हो सके.
- छत्तीसगढ़ के राजस्व विभाग की तरह अधीक्षक पद को राजपत्रित अधिकारी का दर्जा दिया जाए.
- वन विभाग के अंतर्गत कार्यरत डाटा एंट्री ऑपरेटरों का पदोन्नति चैनल लागू हो.
- वन विभाग के अंतर्गत कार्यरत वायरलेस ऑपरेटरों का पदोन्नति चैनल लागू हो.
- लिपिक संवर्ग के उच्चतम पदोन्नत पद लेखा अधिकारी/ प्रशासकीय अधिकारी को संलग्न अधिकारी के पद पर सभी वित्त एवं मंडल कार्यालय में पदस्थापित किया जाए.
- वित्त और वन मंडल कार्यालयों में महिला कर्मचारी के लिए अलग से फीडिंग और रेस्ट रूम निर्माण किया जाए. साथ ही वन मुख्यालय एवं प्रत्येक वित्त कार्यालय में उनके क्षेत्रीय वनमंडलों के विभिन्न कार्यालय कार्यों के लिए आये लिपिकों के लिए विश्राम/ प्रसाधन के लिए कक्ष आबंटन किया जाए.
- समस्त वन लिपिक कर्मचारियों को प्रतिमाह 1000/- मोबाइल भत्ता दिया जाए
- कर्मचारी कल्याण मद और विभागीय पदोन्नति समिति में छत्तीसगढ़ 1 लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों (प्रांतीय-संभागीय) को भी प्रतिनिधित्व दिया जाए.
- सभी क्षेत्रीय कार्यालय में पदस्थ लिपिक संवर्ग कर्मचारियों को उनके नाम से आवास निर्माण और वन मुख्यालय में छत्तीसगढ़ वन लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ को संघीय कार्य के लिए कक्ष आवंटन किया जाए.