बस्तर: पूरे मामले की जानकारी देते हुए बस्तर के ASP निवेदिता पॉल ने बताया कि "20 दिसंबर को कुम्हारपारा में रहने वाले व्यापारी घेवरचंद खत्री की संदेहास्पद स्थिति में उनके घर में लाश मिली थी. जिसके बाद पुलिस हत्या की आशंका जताते हुए इस पूरे मामले की जांच कर रही थी. बकायदा व्यापारी को हाथ पैर बांधकर गला घोंटकर उसकी हत्या की गई थी. बस्तर पुलिस ने एक टीम गठित कर साइबर टीम की भी मदद से इस अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने में लगी हुई थी. जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज में एक महिला को संदिग्ध पाए जाने पर उसकी पतासाजी की गई. घटना के 6 दिन बाद आरोपी महिला को रायपुर से गिरफ्तार कर लिया गया." bastar crime news
आरोपी महिला ने किया खुलासा: आरोपी महिला ने बताया कि "बीते 6 महीने से वह व्यापारी घेवरचंद खत्री के यहां खाना बनाने का काम करती थी. इसके एवज में व्यापारी उसे हर महीने कुछ पैसे भी दिया करता था. लेकिन बीते कुछ महीनों से वह उसे पैसे देने में आनाकानी करने लगा. जिसके बाद व्यापारी से उसकी बहस होने लगी. महिला ने व्यापारी के कमरे में एक लॉकर भी देखा था. जिसे हाथ लगाने के लिए व्यापारी उसे साफ मना करता था. जिसके बाद से ही महिला की नीयत बिगड़ गई थी."
यह भी पढ़ें: Jagdalpur crime news: बस्तर के कुमारपारा में मिली कारोबारी की लाश, हत्या की आशंका
मामले में 2 आरोपी गिरफतार, एक फरार: आरोपी महिला ने बताया कि "20 दिसंबर की आधी रात व्यापारी घेवरचंद के सोने के बाद महिला सपना मंडल ने फोन कर अपने 2 साथी को बुलाया. दोनों आरोपी चुपके से घर में दाखिल हुए, जिसके बाद महिला और दो अन्य आरोपी ने मिलकर व्यापारी की गला घोंटकर हत्या कर दी. उन्होंने लोहे के सब्बल से पूरे लॉकर को तोड़कर अपने साथ ले गए, लेकिन इस लॉकर में 10 हजार नगद, चांदी के सिक्के, पायल और बैंक के पासबुक के अलावा और कुछ नहीं मिला." महिला से पूछताछ के बाद इस हत्या में शामिल कांकेर जिले के रहने वाले आरोपी शाहरुख खान को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक अन्य आरोपी गोलू फरार बताया जा रहा है.
आरोपी की पतासाजी में जुटी पुलिस: महिला ने पुलिस को यह भी बताया कि "उन्हें ऐसा लगा कि लॉकर में ढेर सारे रुपए, सोने और चांदी हैं. लेकिन लॉकर को तोड़कर खोलने के बाद ऐसा उसमें कुछ भी नहीं निकला." फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की गए सामान को जब्त कर लिया है. इस मामले में एक अन्य आरोपी की पतासाजी में जुट गई है.