ETV Bharat / state

राज्य गठन के बाद पहली बार बस्तर में 1300 पुलिस जवानों को मिला प्रमोशन

राज्य गठन के बाद बस्तर संभाग में पहली बार पुलिस विभाग में एक साथ 1300 जवानों की पदोन्नति (Promotion of 1300 jawans) मिली है.

1300 jawans promoted in Bastar
बस्तर में 1300 जवान हुए पदोन्नत
author img

By

Published : Dec 16, 2021, 9:13 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

बस्तर: छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद बस्तर संभाग में पहली बार पुलिस विभाग में एक साथ 1300 जवानों को पदोन्नति की (Promotion of 1300 jawans) सौगात मिली है. पदोन्नति पाने वाले पुलिस जवानों में 1050 आरक्षकों को प्रधान आरक्षक में पदोन्नत किया जा रहा है. 237 प्रधान आरक्षकों को सहायक उपनिरीक्षक के पद में पदोन्नत किया गया है. वहीं आज गुरुवार को बस्तर के आईजी सुंदरराज पी (Bastar IG Sundarraj P) ने एएसआई के पद पर पदोन्नत हुए प्रधान आरक्षकों की सूची जारी की.

एक साथ बस्तर में 1300 जवान हुए पदोन्नत

यातायात और पुलिस के विभिन्न विभागों में सेवा दे रहे जवान भी शामिल

आने वाले कुछ दिनों में प्रधान आरक्षक बनाए गए जवानों की सूची भी जारी की जाएगी. पदोन्नत हुए इन जवानों में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में एंटी नक्सल ऑपरेशन में जाने वाले जवानों के साथ ही यातायात और पुलिस के विभिन्न विभागों में सेवा दे रहे जवान भी शामिल (Promotion of 1300 soldiers in Bastar) हैं. प्रधान आरक्षक को आज सहायक उपनिरीक्षक पद पर पदोन्नत किए जाने से जवानों में खुशी का माहौल है.

यह भी पढ़ेंः नये पुलिस कैंप का विरोधः ग्रामीणों के आंदोलन का बढ़ा स्वरूप, हजारों की तादाद में जुट रही भीड़

प्रशिक्षण के बाद जवान हुए पदोन्नत

बस्तर के आईजी ने आज प्रधान आरक्षकों को विभागीय परीक्षा लेने के साथ बस्तर पुलिस प्रशिक्षण केंद्र (Bastar Police Training Center) में सात दिवसीय प्रशिक्षण दी. फिर संभाग के कुल 237 प्रधान आरक्षकों को एएसआई के पद पर पदोन्नत किया है. इनमें बस्तर से 37, कोंडागांव से 29, नारायणपुर से 35, दंतेवाड़ा से 25, सुकमा से 22, बीजापुर से 37, कांकेर से 52, प्रधान आरक्षक शामिल है. वहीं, आने वाले कुछ दिनों में 1050 आरक्षकों को प्रधान आरक्षक पर पदोन्नत किया जाना है. जिसकी सूची भी जल्द जारी होने की बात आईजी ने कही है.

राज्य गठन के बाद पहला मौका

इस विषय में बस्तर आईजी सुंदरराज पी (Bastar IG Sundarraj P) ने बताया कि राज्य गठन के 21 साल बाद यह पहला मौका है. जब बस्तर पुलिस विभाग में सेवा दे रहे इतनी बड़ी संख्या में जवानों को पदोन्नति मिली है. जवानों में ऐसे भी जवान शामिल हैं, जो लंबे समय से नक्सल प्रभावित जिलों में अपनी सेवा दे रहे हैं. आज राज्य शासन से आदेश मिलने के बाद इन सभी जवानों को पदोन्नति मिली है.

बस्तर: छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद बस्तर संभाग में पहली बार पुलिस विभाग में एक साथ 1300 जवानों को पदोन्नति की (Promotion of 1300 jawans) सौगात मिली है. पदोन्नति पाने वाले पुलिस जवानों में 1050 आरक्षकों को प्रधान आरक्षक में पदोन्नत किया जा रहा है. 237 प्रधान आरक्षकों को सहायक उपनिरीक्षक के पद में पदोन्नत किया गया है. वहीं आज गुरुवार को बस्तर के आईजी सुंदरराज पी (Bastar IG Sundarraj P) ने एएसआई के पद पर पदोन्नत हुए प्रधान आरक्षकों की सूची जारी की.

एक साथ बस्तर में 1300 जवान हुए पदोन्नत

यातायात और पुलिस के विभिन्न विभागों में सेवा दे रहे जवान भी शामिल

आने वाले कुछ दिनों में प्रधान आरक्षक बनाए गए जवानों की सूची भी जारी की जाएगी. पदोन्नत हुए इन जवानों में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में एंटी नक्सल ऑपरेशन में जाने वाले जवानों के साथ ही यातायात और पुलिस के विभिन्न विभागों में सेवा दे रहे जवान भी शामिल (Promotion of 1300 soldiers in Bastar) हैं. प्रधान आरक्षक को आज सहायक उपनिरीक्षक पद पर पदोन्नत किए जाने से जवानों में खुशी का माहौल है.

यह भी पढ़ेंः नये पुलिस कैंप का विरोधः ग्रामीणों के आंदोलन का बढ़ा स्वरूप, हजारों की तादाद में जुट रही भीड़

प्रशिक्षण के बाद जवान हुए पदोन्नत

बस्तर के आईजी ने आज प्रधान आरक्षकों को विभागीय परीक्षा लेने के साथ बस्तर पुलिस प्रशिक्षण केंद्र (Bastar Police Training Center) में सात दिवसीय प्रशिक्षण दी. फिर संभाग के कुल 237 प्रधान आरक्षकों को एएसआई के पद पर पदोन्नत किया है. इनमें बस्तर से 37, कोंडागांव से 29, नारायणपुर से 35, दंतेवाड़ा से 25, सुकमा से 22, बीजापुर से 37, कांकेर से 52, प्रधान आरक्षक शामिल है. वहीं, आने वाले कुछ दिनों में 1050 आरक्षकों को प्रधान आरक्षक पर पदोन्नत किया जाना है. जिसकी सूची भी जल्द जारी होने की बात आईजी ने कही है.

राज्य गठन के बाद पहला मौका

इस विषय में बस्तर आईजी सुंदरराज पी (Bastar IG Sundarraj P) ने बताया कि राज्य गठन के 21 साल बाद यह पहला मौका है. जब बस्तर पुलिस विभाग में सेवा दे रहे इतनी बड़ी संख्या में जवानों को पदोन्नति मिली है. जवानों में ऐसे भी जवान शामिल हैं, जो लंबे समय से नक्सल प्रभावित जिलों में अपनी सेवा दे रहे हैं. आज राज्य शासन से आदेश मिलने के बाद इन सभी जवानों को पदोन्नति मिली है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.