ETV Bharat / state

VIDEO: वीडियो बना रहे थे, हाथी ने दौड़ाया तो भाग खड़े हुए - बलौदाबाजार में हाथियों का आतंक

हाथियों के पास जाकर फोटो लेना गांव के युवकों को तब महंगा पड़ गया जब एक हाथी ने चिंघाड़ते हुए उन्हें खूब दौड़ाया. हाथी को अपनी तरफ आता देख सभी युवक जान बचाने भागे.

गुस्साए हाथी ने दौड़ाया
author img

By

Published : Nov 19, 2019, 10:10 AM IST

Updated : Nov 19, 2019, 10:49 AM IST

बलौदाबाजार: कसडोल विधानसभा क्षेत्र के रोहांसी गांव में पिछले एक महीने और 24 दिनों से 17 जंगली हाथियों का दल डेरा जमाए हुए है. हाथियों के झुंड को देखने के लिए स्थानीय ग्रामीण रोज सैकड़ों की संख्या में पहुंचते हैं और हाथियों के पास जाकर उनकी फोटो लेते हैं.

हाथी ने दौड़ाया तो भाग खड़े हुए युवक

हाथियों के पास जाकर फोटो लेना गांव के युवकों को तब महंगा पड़ गया जब एक हाथी ने चिंघाड़ते हुए उन्हें खूब दौड़ाया. हाथी को अपनी तरफ आता देख सभी युवक जान बचाने भागे. गनीमत रही कि कोई भी युवक गजराज की चपेट में नहीं आया वरना बड़ा हादसा हो सकता था.

वन विभाग लगातार लोगों को कर रहा अलर्ट
लंबे समय से इस क्षेत्र में हाथियों के होने की वजह से रोज सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जान जोखिम में डालकर फोटो लेने हाथियों के पास पहुंच रहे हैं, जबकि वन विभाग लगातार लोगों को हाथियों के पास जाने से रोक रहा है.

फसल को किया बर्बाद

कसडोल के बारनवापारा अभयारण्य क्षेत्र से निकलकर करीब 17 हाथियों का दल पिछले करीब दो महीनों से रोहांसी गांव के बांस और सागौन की नर्सरी में रुका हुआ है. पिछले दो महीनों में हाथियों ने किसानों के सैकड़ों एकड़ धान की फसल को पैरों तले रौंदकर बर्बाद कर दिया है. हाथियों के इस क्षेत्र में लंबे समय से रुके होने की वजह से आस-पास के ग्रामीण हाथियों को देखने जंगलों में घुस रहे हैं.

पढ़ें- ETV भारत के कैमरे से देखिए कैसा रहा ऑपरेशन वानर का तीसरा दिन

DFO ने लोगों से की सावधानी बरतने की अपील
DFO ने ETV भारत के माध्यम से लोगों से अपील करते हुए कहा है कि, 'हाथियों के पास जाना जानलेवा साबित हो सकता है. इसलिए शाम होते ही अपने घरों से ना निकलें और हाथियों को शाम के वक्त आने-जाने के लिए रास्ता दें.'

बलौदाबाजार: कसडोल विधानसभा क्षेत्र के रोहांसी गांव में पिछले एक महीने और 24 दिनों से 17 जंगली हाथियों का दल डेरा जमाए हुए है. हाथियों के झुंड को देखने के लिए स्थानीय ग्रामीण रोज सैकड़ों की संख्या में पहुंचते हैं और हाथियों के पास जाकर उनकी फोटो लेते हैं.

हाथी ने दौड़ाया तो भाग खड़े हुए युवक

हाथियों के पास जाकर फोटो लेना गांव के युवकों को तब महंगा पड़ गया जब एक हाथी ने चिंघाड़ते हुए उन्हें खूब दौड़ाया. हाथी को अपनी तरफ आता देख सभी युवक जान बचाने भागे. गनीमत रही कि कोई भी युवक गजराज की चपेट में नहीं आया वरना बड़ा हादसा हो सकता था.

वन विभाग लगातार लोगों को कर रहा अलर्ट
लंबे समय से इस क्षेत्र में हाथियों के होने की वजह से रोज सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जान जोखिम में डालकर फोटो लेने हाथियों के पास पहुंच रहे हैं, जबकि वन विभाग लगातार लोगों को हाथियों के पास जाने से रोक रहा है.

फसल को किया बर्बाद

कसडोल के बारनवापारा अभयारण्य क्षेत्र से निकलकर करीब 17 हाथियों का दल पिछले करीब दो महीनों से रोहांसी गांव के बांस और सागौन की नर्सरी में रुका हुआ है. पिछले दो महीनों में हाथियों ने किसानों के सैकड़ों एकड़ धान की फसल को पैरों तले रौंदकर बर्बाद कर दिया है. हाथियों के इस क्षेत्र में लंबे समय से रुके होने की वजह से आस-पास के ग्रामीण हाथियों को देखने जंगलों में घुस रहे हैं.

पढ़ें- ETV भारत के कैमरे से देखिए कैसा रहा ऑपरेशन वानर का तीसरा दिन

DFO ने लोगों से की सावधानी बरतने की अपील
DFO ने ETV भारत के माध्यम से लोगों से अपील करते हुए कहा है कि, 'हाथियों के पास जाना जानलेवा साबित हो सकता है. इसलिए शाम होते ही अपने घरों से ना निकलें और हाथियों को शाम के वक्त आने-जाने के लिए रास्ता दें.'

Intro:कसडोल विधानसभा क्षेत्र के रोहांसी गांव में पिछले 1 महीने और 24 दिनों से 17 जंगली हाथियों का दल डेरा जमाए हुए है,लंबे समय से इस क्षेत्र में हाथियों की जमे होने की वजह से रोज सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण जान जोखिम में डालकर फ़ोटो लेने हाथियों के नजदीक पहुंच रहे हैं, जबकि वन विभाग के द्वारा लगातार लोगों को हाथियों के पास जाने से रोका जा रहा है,इन सब के बावजूद कुछ लोग जानबूझकर हाथियों के करीब पहुंच रहे है,हाथियों की फ़ोटो लेना उस वक़्त कुछ युवकों की जान पर बन आयी जब फ़ोटो ले रहे कुछ युवकों को एक हाथी ने चिंघाड़तें हुए खूब दौड़ाया अपनी ओर हाथी को आता देख सभी युवक उल्टे पांव भागे। गनीमत रही कि कोई भी युवक हाथी की चपेट में नहीं आया वरना बड़ा हादसा हो सकता था।Body:कसडोल के बार नयापारा अभ्यारण्य क्षेत्र से निकलकर करीब 17 हाथियों का दल पिछले करीब दो महीनों से रोहांसी गांव के बांस और सागौन की नर्सरी में रुका हुआ है,पिछले 2 महीनों में हाथियों ने किसानों के सैकड़ों एकड़ धान की फसल को पैरों तले रौंदकर नास्तेनाबूत कर दिया है,हाथियों के इस क्षेत्र में लंबे समय से रुके होने की वजह से आस पास के ग्रामीण हाथियों को देखने जंगलों में घुस रहे हैं हाथियों के पास फ़ोटो और वीडियो के चक्कर में जा रहे लोगों से बलौदाबाजार जिले के डी एफ ओ ने ईटीवी भारत के माध्यम से अपील करते हुए कहा कि हाथियों के पास जाना जानलेवा साबित हो सकता है इसी लिए शाम होते ही अपने घरों से ना निकलें और हाथियों को शाम के वक़्त आने जाने के लिए रास्ता दें।Conclusion:बाइट - आलोक तिवारी डी एफ ओ बलौदाबाजार
Last Updated : Nov 19, 2019, 10:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.