बलौदाबाजार : बिलाईगढ़ थाना क्षेत्र के बिसनपुर गांव के मुख्यमार्ग में ट्रक से गिरने से युवक की मौत हो गई. मृतक का नाम दिल कुमार निषाद बताया जा रहा है, मृतक जो रायगढ़ जिले के कोसिर का रहने वाला है. बिलाईगढ़ पुलिस ट्रक की तलाश में जुटी हुई है.
वहीं ग्रामीण आशंका जता रहे है कि युवक की हत्या कर ट्रक से फेंका गया होगा. फिलहाल, एसडीएम और बिलाईगढ़ पुलिस घटनास्थल पर पहुंचा चुके है. पुलिस मामले में जांच में जुटी हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.