बलौदाबाजार/भाटापारा: सिमगा थाना क्षेत्र के सिमगा बेमेतरा मार्ग पर शिवनाथ नदी के पुल के नीचे रविवार को एक अज्ञात युवक का शव उतराया हुआ मिला. ग्रामीणों की सुचना पर सिमगा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई. सिमगा थाना प्रभारी के अनुसार "युवक आसमानी जींस और कत्थई रंग टी शर्ट पहने हुए है और हट्टाकट्टा है." मृतक की शिनाख्त मौके पर नहीं हो पाई. शाम को युवक के रायपुर का होने की जानकारी मिला और पुलिस ने परिवार को लोगों को सूचना दी.
हत्या या आत्महत्या, स्पष्ट नहीं: नदी में युवक का शव उतराया देख गांव के लोगों ने फौरन पुलिस को फोन किया. ग्रामीणों ने बताया कि शव बहते हुए आया है, इसलिए यह रायपुर की तरफ का हो सकता है. युवक की हत्या हुई है या उसने आत्महत्या की है, इसका पता पीएम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा. पुलिस ने ग्रामीणों की आशंका के मुताबिक रायपुर में पता कराया. इसमें युवक की शिनाख्त करने में पुलिस को कामयाबी मिली.
यह भी पढ़ें- बालोद के तांदुला नदी में मिला युवक का शव, मौत की वजह स्पष्ट नहीं
घरेलू विवाद में युवक के नहीं में कूदने की आशंका: 25 वर्षीय युवक का शव बलौदाबाजार भाटापारा जिले के सिमगा थाना क्षेत्र में शिवनाथ नदी में बहता हुआ मिला. पुलिस के अनुसार "मृतक मुस्लिम समुदाय का बताया जा रहा है, जो उरला रायपुर निवासी का निवासी था. युवक के नदी में कूदकर आत्महत्या का कारण घरेलू विवाद होना बताया जा रहा है." पुलिस ने शव की पहचान करने के बाद पीएम कराकर बाॅडी परिजनों को सौंप दी. पुलिस का ये भी कहना है कि "युवक ने शुक्रवार को घरेलू विवाद के बाद शिवनाथ नदी में कूदकर अपनी जान दे दी, जिसका शव रविवार को सिमगा तक बहकर आया."