ETV Bharat / state

बलौदाबाजार: अपहरण का मामला निकला फर्जी, मारपीट का था मामला

17 दिसंबर को भटगांव के रोहित बघेल ने थाने में खुद के अपरहण होने का मामला दर्ज कराया था. जो पुलिस के जांच में फर्जी निकला है.

author img

By

Published : Dec 25, 2019, 8:35 PM IST

Updated : Dec 25, 2019, 10:05 PM IST

wrong FIR lodged of fake kidnapping case
अपहरण झुठी रिपोर्ट कराई दर्ज

बलौदाबाजार: बिलाईगढ़ ब्लॉक के नगर भटगांव में एक व्यक्ति को किडनैप कर महाराष्ट्र के मनमाड़ के खंडहर में बंधक बनाकर रखने का मामला सामने आया था. पुलिस ने मामले की जांच में पूरे मामले को फर्जी पाया है.

अपहरण का मामला निकला फर्जी

क्या है पूरा मामला
बता दें कि 17 दिसंबर को भटगांव के रोहित बघेल ने थाने में खुद के अपरहण होने का मामला दर्ज कराया था. रिपोर्ट में रोहित ने बताया था कि बिसनपुर जाने के लिए भटगांव बस स्टैंड में खड़ा था तभी अचानक एक सफेद कार में कुछ अज्ञात लोग आए और उसे लिफ्ट देकर बिसनपुर में छोड़ने की बात कहकर कार में बैठाकर महाराष्ट्र के मनमाड़ के खंडहर में कैद कर लिया था. रोहित ने बताया कि वहां से अपनी जान बचाकर घर वापस आया था. रोहित के बताए अनुसार भटगांव पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी.

ऐसे हुआ झूठ का खुलासा
पुलिस ने टीम गठित कर भटगांव का CCTV कैमरा सहित गिधौरी, बलौदाबाजार, राजनादगांव टोल प्लाजा के CCTV के फुटेज को बारीकी से खंगाला. लेकिन पीड़ित के बताए अनुसार वैसी कोई कार का उस रुट में क्रॉस होना नहीं पाया गया.

सट्टे का आदि है रोहित
दरअसल रोहित बघेल ने अपने मोबाईल से 18 और 19 दिसंबर को धोबनीडीह के एक व्यक्ति से 7 बार फोन पर बातचीत की थी. उसने महाराष्ट्र में सट्टा कहां-कहां होता है इसकी जानकारी मांगी थी. जानकारी में व्यक्ति ने उसे बताया था कि महाराष्ट्र के मनमाड़, नासिक की तरफ हर एक घंटे में सट्टे के ओपन क्लोज आते हैं, साथ ही 1रुपए का 90 रुपए का भाव मिलता है.
रोहित सट्टे का आदि है. इसी लालच में आकर भटगांव बस स्टैंड से बस बैठकर बिलासपुर गया फिर वहां से ट्रेन पकड़ मनमाड़ स्टेशन गया था, जहां कुछ लोगों से उसके साथ मारपीट की थी और उसे इस दौरान चोट आई थी. घर से बात छुपाने के लिए उसने यह कहानी बनाई थी.

बलौदाबाजार: बिलाईगढ़ ब्लॉक के नगर भटगांव में एक व्यक्ति को किडनैप कर महाराष्ट्र के मनमाड़ के खंडहर में बंधक बनाकर रखने का मामला सामने आया था. पुलिस ने मामले की जांच में पूरे मामले को फर्जी पाया है.

अपहरण का मामला निकला फर्जी

क्या है पूरा मामला
बता दें कि 17 दिसंबर को भटगांव के रोहित बघेल ने थाने में खुद के अपरहण होने का मामला दर्ज कराया था. रिपोर्ट में रोहित ने बताया था कि बिसनपुर जाने के लिए भटगांव बस स्टैंड में खड़ा था तभी अचानक एक सफेद कार में कुछ अज्ञात लोग आए और उसे लिफ्ट देकर बिसनपुर में छोड़ने की बात कहकर कार में बैठाकर महाराष्ट्र के मनमाड़ के खंडहर में कैद कर लिया था. रोहित ने बताया कि वहां से अपनी जान बचाकर घर वापस आया था. रोहित के बताए अनुसार भटगांव पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी.

ऐसे हुआ झूठ का खुलासा
पुलिस ने टीम गठित कर भटगांव का CCTV कैमरा सहित गिधौरी, बलौदाबाजार, राजनादगांव टोल प्लाजा के CCTV के फुटेज को बारीकी से खंगाला. लेकिन पीड़ित के बताए अनुसार वैसी कोई कार का उस रुट में क्रॉस होना नहीं पाया गया.

सट्टे का आदि है रोहित
दरअसल रोहित बघेल ने अपने मोबाईल से 18 और 19 दिसंबर को धोबनीडीह के एक व्यक्ति से 7 बार फोन पर बातचीत की थी. उसने महाराष्ट्र में सट्टा कहां-कहां होता है इसकी जानकारी मांगी थी. जानकारी में व्यक्ति ने उसे बताया था कि महाराष्ट्र के मनमाड़, नासिक की तरफ हर एक घंटे में सट्टे के ओपन क्लोज आते हैं, साथ ही 1रुपए का 90 रुपए का भाव मिलता है.
रोहित सट्टे का आदि है. इसी लालच में आकर भटगांव बस स्टैंड से बस बैठकर बिलासपुर गया फिर वहां से ट्रेन पकड़ मनमाड़ स्टेशन गया था, जहां कुछ लोगों से उसके साथ मारपीट की थी और उसे इस दौरान चोट आई थी. घर से बात छुपाने के लिए उसने यह कहानी बनाई थी.

Intro:

एंकर -बिलाईगढ़ ब्लाक के नगर भटगांव में एक व्यक्ति को किडनैप कर महाराष्ट्रा के मनमाड़ के खंडहर में बंधक बनाकर रखने का मामला आया था जो फर्जी निकला है।

गौरतलब 17 दिसम्बर को भटगांव निवासी रोहित बघेल ने भटगांव थाने में एक एफ आई आर दर्ज कराया था कि बिसनपुर जाने के लिए भटगांव बस स्टैंड में खड़ा था तभी अचानक एक सफेद कार में कुछ अज्ञात लोग आए और उन्हें लिफ्ट दे बिसनपुर में छोड़ने की बात कहकर कार में बैठाकर महाराष्ट्र के मनमाड़ के खँडहर में कैद कर रखा था और वहाँ से अपनी जान बचाकर घर वापस आया था। जो रोहित द्वारा मनगढंत कहानी था ।

आपको बतादें की रोहित बघेल के द्वारा एफ आई आर दर्ज कराने के बाद पुलिस प्रशासन द्वारा एक टीम गठित कर भटगांव का सी सी टी वी कैमरा सहित गिधौरी, बलौदाबाजार, राजनादगांव टोल प्लाजा का सी सी टी वी फुटेजों को बारीकी से खंगाला गया लेकिन पीड़ित के बताए अनुसार वैसा कार उस रुट में क्रास होना नही पाया गया । वास्तव में रोहित बघेल ने अपने मोबाईल से 18 और 19 दिसम्बर को धोबनीडीह निवासी एक व्यक्ति को 7 बार फोन कर बातचीत किया था और मुम्बाई पहुंचने की जानकारी देकर सट्टा कहां-कहां होता है कि जानकारी लिया था। जानकारी में व्यक्ति ने बताया कि महाराष्ट्रा के मनमाड़,नासिक, मुम्बाई तरफ हर एक घंटे में ओपन क्लोज आते है और 1रुपए का 90 रुपए मिलता है ।
रोहित सट्टे का आदि था और इसी लालच में आकर भटगांव बस स्टैंड से बस बैठकर बिलासपुर गया फिर वहाँ से ट्रेन पकड़ मनमाड़ स्टेशन गया था जहाँ कुछ लोगों से उनका मारपीट हो गया था जिसमें उन्हें चोंट आया।

Body:वही दूसरी ओर थाना प्रभारी घनश्याम देशमुख ने बताया कि उन्हें रोहित बघेल द्वारा गलत रिपोर्ट दर्ज कराया था जिस पर जो भी कार्यवाही बनती है के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।
सबसे बडी सवाल की जब रोहित द्वारा गलत एफ आई आर दर्ज कराया और पुलिस प्रशासन को गुमराह किया उस पर भी एक अपराध बनता है किंतु बिना कार्यवाही किए क्यों हल्के में ले छोड़ दिया गया ,जो समझ से परे है,,

Conclusion:बाईट -1 रोहित बघेल

बाईट -2 घनश्याम देशमुख (थाना प्रभारी भटगांव)
Last Updated : Dec 25, 2019, 10:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.