गौरेला पेंड्रा मरवाही/ बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान के दौरान बलौदा बाजार में एक महिला मतदाता की हार्ट अटैक से मौत हो गई. वहीं, पेंड्रा में वोट डालने गई महिला पोलिंग बूथ पर ही बेहोश हो गई. इसके साथ ही सारंगढ़ में भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच मतदान केंद्र के बाहर मारपीट हो गई.
महिला वोटर की हार्ट अटैक से मौत: बलौदाबाजार के कसडोल विधानसभा क्षेत्र में मतदान के दौरान एक महिला को हार्ट अटैक आ गया. महिला वोट देने के लिए लाइन में खड़ी थी. इसी दौरान महिला मतदाता की मौत हो गई. मृतका का नाम सहोदरा बताया जा रहा है, इसकी पुष्टि कसडोल निर्वाचन अधिकारी भूपेंद्र अग्रवाल ने की है.
पेंड्रा में पोलिंग बूथ पर घायल हुई महिला: पेंड्रा में वोट डालने पहुंची आदिवासी महिला बेहोश हो गई. महिला धनौली मतदान केंद्र क्रमांक 102 में वोट देने पहुंची थी. मतदान का कवरेज करने पहुंचे मीडिया कर्मियों ने बेहोश महिला को अस्पताल पहुंचाया.
बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट: सारंगढ़ जिले के मतदान केंद्र क्रमांक 59, 60, 61 नगर पालिका स्कूल के बाहर बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट हुई. इस दौरान दोनों राजनीतिक दलों ने एक दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के बीच हुए विवाद को रोकने के लिए स्थानीय पुलिस और बटालियन की टीम मौके पर पहुंची.