बलौदाबाजार : छत्तीसगढ़ में स्कूल खुल चुके हैं.बच्चे स्कूल में आकर पढ़ने भी लगे हैं.लेकिन कुछ स्कूलों के शिक्षक अपनी दिनचर्या को नहीं भूल रहे हैं. छत्तीसगढ़ में शराब पीकर स्कूल आने वाले शिक्षकों की तस्वीर अक्सर सामने आती है.इसी कड़ी में बलौदाबाजार के कुम्हारीडिपा प्राथमिक शाला का नाम भी शुमार हो चुका है. जहां के शिक्षक शराब के नशे में धुत अपनी ड्यूटी बजा रहे हैं. हद तो तब हो गई है जब मामला सामने आने के बाद भी शिक्षक पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.
शराब पीकर आते हैं प्रधान पाठक : कसडोल के कुशभांठा संकुल अन्तर्गत प्राथमिक शाला कुम्हारीडिपा इन दिनों चर्चा में है.क्योंकि यहां के प्रधान पाठक उपेंद्र कैवर्त्य ने शिक्षा के मंदिर को कलंकित करने का काम किया है. जिन छोटे बच्चों का भविष्य संवारने की जिम्मेदारी प्रधान पाठक के जिम्मे है वो खुद गैर जिम्मेदाराना हरकत कर रहे हैं. उपेंद्र कैवर्त्य आए दिन शराब के नशे में धुत स्कूल पहुंचते हैं.जिनकी कारिस्तानी मीडिया के कैमरे में कैद भी हो चुकी है. लेकिन विभाग के अधिकारी इस शराबी शिक्षक पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे.
शराबी शिक्षक का वीडियो वायरल, नहीं पड़ा कोई फर्क : बीते 5 जुलाई को शराबी शिक्षक का वीडियो वायरल हुआ.लेकिन शिक्षा विभाग के अफसरों को जानकारी होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई.जब मामला बढ़ा तो संचालनालय ने बीईओ को नोटिस जारी करके शराबी शिक्षक के बारे में जवाब मांगा.जिसके बाद अब बीईओ कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं.
शिकायत के बाद भी अफसर नहीं करते कार्रवाई : इस बारे में जब शराबी शिक्षक से पूछा की उसने शराब क्यों पी तो उल्टा मीडियाकर्मियों से ही शिक्षक ने सवाल जवाब करना शुरु कर दिया.
''मैं शराब नहीं पीया था, ना मेरे मुंह से स्मेल आ रहा है.आप लोगों को गलतफहमी हुई है.मैं ना ही शराब पीता हूं और ना ही नशे में स्कूल आता हूं ''- उपेन्द्र कैवर्त्य ,प्रधान पाठक
वहीं सहकर्मी शिक्षक सुरेन्द्र सिंह ठाकुर से जब प्रधान पाठक उपेंद्र कैवर्त्य के शराब सेवन करने बारे में पूछा गया तो नशे की हालत में होने की बात कही गई. वहीं विकासखंड शिक्षा अधिकारी राधेलाल जायसवाल ने दो दिन बाद मामले में बाइट देने की बात कही. लेकिन सहायक संचालक शिक्षा विभाग ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करने की बात कही है.
'' आपके माध्यम से जानकारी मिला है. आपके द्वारा प्रधान पाठक की गलत हरकत की जानकारी मुझे प्राप्त हुई है. ये बहुत ही गंभीर मामला हैं. इस पर छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम का पूरा उल्लंघन किया गया है. इसको मैं प्राथमिकता में रखकर जांच के बाद कड़ी कार्रवाई करुंगा.'' राकेश शर्मा ,सहायक संचालक
नशे में टल्ली होकर रोज स्कूल आता है शिक्षक |
शराबखोर मास्टरजी कलम की जगह हाथ में थामते थे बोतल |
प्रधान पाठक का स्कूल में शराब पार्टी मनाने का वीडियो वायरल |
कैसे संवरेगा नौनिहालों का भविष्य : कुम्हारीडिपा स्कूल से आई इन तस्वीरों से ये साबित होता है कि छत्तीसगढ़ में नौनिहालों को शिक्षा के नाम पर क्या सिखाया जा रहा है. इन मामलों में कार्रवाई तब होती है जब ये सामने आते हैं.प्रदेश के हजारों स्कूल में ना जाने कितने ही उपेंद्र कैवर्त्य जैसे शिक्षक पढ़ाने के समय मयखाने में नजर आते होंगे.ऐसे में शिक्षा विभाग को चाहिए कि हर ब्लॉक में निगरानी टीम बनाकर स्कूलों की मॉनिटरिंग समय-समय पर करें.