बलौदाबाजार: कसडोल में हुए अंतर्राष्ट्रीय महानदी हाफ मैराथन के बाद जंगल में चारों तरफ गंदगी पसर गई थी. इसे साफ करने के लिए छरछेद ग्राम पंचायत के सरपंच भरतदास मानिकपुरी ने स्वच्छता अभियान चलाया.
16 फरवरी को जिले के कसडोल में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय हाफ मैराथन का आयोजन किया गया था. इस आयोजन में देश-विदेश के धावकों ने भाग लिया था. जल, जंगल, जमीन को बचाने की अपील करने के लिए इस आयोजन में बॉलीवुड कलाकार मिलिंद सोमन, अंतराष्ट्रीय महिला हॉकी खिलाड़ी नीता डुमरे सहित जिले के जनप्रतिनिधि और सभी विभाग के अधिकारी मौजूद रहे, लेकिन इस आयोजन के बाद जिला प्रशासन इस कार्यक्रम की थीम पर पानी फेरते नजर आए.
बरघाट से बलार बांध तक की सफाई
आयोजन स्थल पर प्लास्टिक के ग्लास चारों तरफ फेंके हुए थे. इसकी सूचना मिलते ही छरछेद ग्राम पंचायत के सरपंच भरतदास मानिकपुरी ने अपने पंचायत के वर्तमान पंच, पूर्व पंच, यूथ फॉर चेंज की टीम और ग्रामीणों की मदद से बरघाट और बलार बांध की सफाई की और स्वच्छता का संदेश दिया.