बलौदाबाजार: बिलाईगढ़ ब्लॉक के बगलोटा गांव में खस्ताहाल सड़कें अधिकारियों की लापरवाही को बता रही है. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत यहां सड़क तो जरुर बनीं, लेकिन ऐसा लगता है कि पत्थरों की जगह कीचड़ बिछा दिया गया है. आलम ये है कि बरसात में सड़क पर केवल मिट्टी और कीचड़ नजर आ रहा है. जिससे आने-जाने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
बिलाईगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत मल्दी के आश्रित ग्राम बगलोटा में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत रोड तो बनी है, लेकिन सड़क के किनारे मुरुम की जगह मिट्टी डाल दी गई. जिसके चलते बरसात के दिनों में मिट्टी सड़क के उपर आने लगी है. बारिश के मौसम के कारण परेशानी और बढ़ गई है. लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. रास्ते में कीचड़ होने के चलते किसी बड़ी घटना होने का खतरा बना हुआ है.
पढ़ें- बलौदाबाजार में कीटनाशक से 11 मवेशियों की मौत, जिला प्रशासन में मचा हड़कंप
चार साल पहले बनी थी सड़क
बता दें, चार साल पहले प्रधानमंत्री ग्राम सड़क याजना के तहत रोड का निर्माण हुआ था, लेकिन यह सड़क निर्माण भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया. ठेकेदार ने ऊंचा बनाने की जगह सड़क को काफी नीचे बना दिया और सड़क के किनारे मिट्टी डाल दिया. अब ये मिट्टी लोगों के लिए परेशानी बन गई है. लोगों ने इस खस्ताहाल सड़क की शिकायत कई बार की है, लेकिन आज तक इस समस्या का निराकरण नहीं हो पाया.
सरपंच ने कही ये बात
वहीं सरपंच से इस मुद्दे पर बात की गई तो उन्होंने गांव से बाहर होने का हवाला देकर मामले से पल्ला झाड़ लिया. सरपंच ने बस इतना ही कहा कि ग्रामीणों से कई बार इस खराब सड़क की शिकायत मिली है, जैसे ही ऊपर से पैसे मिलेंगे तुरंत इस सड़क को ठीक करा दिया जाएगा. अब देखने वाली बात होगी कि आखिर कब तक इस परेशानी का समाधान हो पाता है.