ETV Bharat / state

बलौदाबाजार: ग्रामीणों ने पीठासीन अधिकारी पर लगाया मतपत्रों को जलाने का आरोप - भाटापारा में मिसे जले हुए मतपत्र

ग्राम पंचायत मटिया में पंचायत चुनाव के बाद ग्रामीणों ने पीठासीन अधिकारी पर मतपत्रों को जलाने का आरोप लगाया है. इससे गुस्साए  ग्रामीण पीठासीन की शिकायत लेकर थाने पहुंचे हैं.

balodabazar panchayat chunav
पीठासीन अधिकारी पर मत पत्र जलाने का आरोप
author img

By

Published : Feb 4, 2020, 7:20 PM IST

Updated : Feb 4, 2020, 7:48 PM IST

भाटापारा/बलौदाबाजार: भाटापारा के ग्राम पंचायत मटिया में पंचायत चुनाव के बाद ग्रामीणों ने पीठासीन अधिकारी पर मतपत्रों को जलाने का आरोप लगाया है. इससे गुस्साए ग्रामीण पीठासीन की शिकायत लेकर थाने पहुंचे.

पीठासीन अधिकारी पर मत पत्र जलाने का आरोप

ग्रामीणों ने बताया कि, 'सोमवार को चुनाव संपन्न होने के बाद जब चुनाव कराने वाले दल वापस जाने के लिए अपनी बसों में बैठ रहे थे, तभी एक बूथ के पीठासीन अधिकारी बूथ केंद्र के पास परिसर में कुछ कागजों को जला रहे थे. जब ग्रामीणों ने कुछ जलते हुए देखा तब पास गए. ग्रामीणों को देखकर पीठासीन अधिकारी जलते कागजों को पानी मे डालने का प्रयास करने लगा. जिसके बाद बस की ओर भागा और चला गया.'

वहीं ग्रामीणों ने जले कागजों को देखा तो वो मतपत्र निकले जो आधा जल चुका था. जिसमें मतो के निशान दिखाई दे रहे थे. ये करीब रात 10 बजे की घटना है. पुलिस की पास शिकायत कर ज्ञापन देने के बाद ग्रामीण सिमगा विकासखंड के रिटर्निंग अधिकारी, कलेक्टर और एसपी के पास भी शिकायत करने चले गए. वहीं ग्रामीणों ने चुनाव फिर से और निष्पक्ष कराने की मांग की है.

भाटापारा/बलौदाबाजार: भाटापारा के ग्राम पंचायत मटिया में पंचायत चुनाव के बाद ग्रामीणों ने पीठासीन अधिकारी पर मतपत्रों को जलाने का आरोप लगाया है. इससे गुस्साए ग्रामीण पीठासीन की शिकायत लेकर थाने पहुंचे.

पीठासीन अधिकारी पर मत पत्र जलाने का आरोप

ग्रामीणों ने बताया कि, 'सोमवार को चुनाव संपन्न होने के बाद जब चुनाव कराने वाले दल वापस जाने के लिए अपनी बसों में बैठ रहे थे, तभी एक बूथ के पीठासीन अधिकारी बूथ केंद्र के पास परिसर में कुछ कागजों को जला रहे थे. जब ग्रामीणों ने कुछ जलते हुए देखा तब पास गए. ग्रामीणों को देखकर पीठासीन अधिकारी जलते कागजों को पानी मे डालने का प्रयास करने लगा. जिसके बाद बस की ओर भागा और चला गया.'

वहीं ग्रामीणों ने जले कागजों को देखा तो वो मतपत्र निकले जो आधा जल चुका था. जिसमें मतो के निशान दिखाई दे रहे थे. ये करीब रात 10 बजे की घटना है. पुलिस की पास शिकायत कर ज्ञापन देने के बाद ग्रामीण सिमगा विकासखंड के रिटर्निंग अधिकारी, कलेक्टर और एसपी के पास भी शिकायत करने चले गए. वहीं ग्रामीणों ने चुनाव फिर से और निष्पक्ष कराने की मांग की है.

Intro:भाटापारा ग्रामीण थाना अंतर्गत आने वाले मटिया ग्राम पंचायत मे पंचायत चुनाव के बाद पीठासीन ने मतपत्र जलाया , ग्रामीणो के देखने के बाद सबूत मिटाने जल हुए मतपत्र को पानी मे डाल वहां से भागने का आरोप , ग्रामीण जले हुए मतपत्र लेकर भाटापारा ग्रामीण थाना पहॅुचे शिकायत लेकरBody:भाटापारा - भाटापारा विधानसभा एवं ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मटिया ग्राम पंचायत के ग्रामीण आज भाटापारा ग्रामीण थाने पीठासीन की शिकायत लेकर पहॅुचे जहां ग्रामीणो ने बताया कि कल चुनाव संपन्न होने के बाद जब चुनाव कराने वाले दल वापस जाने के लिए अपनी बसो मे बैठ रहे थे तभी एक बुथ के पीठासीन अधिकारी बुथ् केंद्र के पास परिसर मे कुछ कागजो को जला रहे थे जब ग्रामीणो ने देखा कुछ जलते हुए तब पास गए जिन्हे देखकर पीठासीन अधिकारी जलते कागजो को पानी मे डालने का प्रयास कर रहा था और ग्रामीणो को आता देख वह बस की ओर भागा और चला गया वही ग्रामीणो ने जले कागजो को देखा तो वो मतपत्र निकले जो आधा जल चुका था , जिसमे मतो के निशान दिखाई दे रहे है , करिब रात्रि 10 बजे की घटना है जिसके बाद दुसरे ग्रामीणो को जानकारी दी गई और फिर भाटापारा ग्रामीण थाने मे इसकी शिकायत कर ज्ञापन दिया गया जिसके बाद सिमगा विकासखंड के जो ग्रामीण के आरओ थे उनको एवं कलेक्टर एसपी को भी शिकायत करने के लिए ग्रामीण वहां से चले गए। ग्रामीणो कहते है कि चुनाव निष्पक्ष नही हुआ है फिर से चुनाव निष्पक्ष करवाने की मांग हैं ।

बाइट - ग्रामीण
बाइट - रामनारायण मिरी , पुर्व सरपंच
बाइट - नरेश चौहान टीआई ग्रामीण थानाConclusion:N
Last Updated : Feb 4, 2020, 7:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.