भाटापारा/बलौदाबाजार: भाटापारा के ग्राम पंचायत मटिया में पंचायत चुनाव के बाद ग्रामीणों ने पीठासीन अधिकारी पर मतपत्रों को जलाने का आरोप लगाया है. इससे गुस्साए ग्रामीण पीठासीन की शिकायत लेकर थाने पहुंचे.
ग्रामीणों ने बताया कि, 'सोमवार को चुनाव संपन्न होने के बाद जब चुनाव कराने वाले दल वापस जाने के लिए अपनी बसों में बैठ रहे थे, तभी एक बूथ के पीठासीन अधिकारी बूथ केंद्र के पास परिसर में कुछ कागजों को जला रहे थे. जब ग्रामीणों ने कुछ जलते हुए देखा तब पास गए. ग्रामीणों को देखकर पीठासीन अधिकारी जलते कागजों को पानी मे डालने का प्रयास करने लगा. जिसके बाद बस की ओर भागा और चला गया.'
वहीं ग्रामीणों ने जले कागजों को देखा तो वो मतपत्र निकले जो आधा जल चुका था. जिसमें मतो के निशान दिखाई दे रहे थे. ये करीब रात 10 बजे की घटना है. पुलिस की पास शिकायत कर ज्ञापन देने के बाद ग्रामीण सिमगा विकासखंड के रिटर्निंग अधिकारी, कलेक्टर और एसपी के पास भी शिकायत करने चले गए. वहीं ग्रामीणों ने चुनाव फिर से और निष्पक्ष कराने की मांग की है.