बलौदाबाजार: अल्ट्राटेक सीमेंट कर्मचारी यूनियन ने शनिवार को बलौदाबाजार जिला आपदा प्रबंधन को करीब 4 लाख 32 हजार रुपए की सामग्री का दान किया है. जिसमें एक फ्रंट ग्लास रेफ्रिजरेटर, एक सामान्य रेफ्रिजरेटर, एक 55 इंच अल्ट्रा यूएचडी टीवी, एक 32 इंच एचडी टीवी, वॉशिंग मशीन 2, वॉटर कूलर विद प्यूरीफायर 3 और रिमोट सीसीटीवी सेट 1 दान किया गया है.
इन सामानों का बाजार मूल्य करीब 4 लाख 32 हजार रुपए बताया जा रहा है. यह सभी सामान अल्ट्राट्रेक सीमेंट कर्मचारियों ने आपस में सहयोग कर जमा किया है. साथ ही जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से जिला आपदा प्रबंधन को 2 एसी और 2 वॉटर कूलर दिया गया है. इनका बाजार मूल्य करीब 1 लाख 20 हजार रुपए बताया जा रहा है.
कलेक्टर ने किया धन्यवाद
शनिवार को सभी सामान संयुक्त जिला कार्यालय में कलेक्टर कार्तिकेय गोयल को सौंपा गया. कलेक्टर ने इसके लिए अल्ट्राट्रेक सीमेंट फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मचारियों और जिला कांग्रेस कमेटी को धन्यवाद दिया.
पढ़ें - सिमगा SDM की फर्जी सील से जारी किया पास, FIR दर्ज
100 बिस्तर वाले कोविड अस्पताल में किया जाएगा उपयोग
कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने कहा कि इस विपत्ति में आपका प्रयास सराहनीय है. यह सभी सामग्री जिला आपदा प्रबंधन के तहत उपयोग में लाया जाएगा. वर्तमान में कुछ सामान का उपयोग जिले में तैयार 100 बिस्तर वाले कोविड अस्पताल में किया जाएगा.