ETV Bharat / state

बिलाईगढ़: दो पक्षों में मारपीट, एक दूसरे पर दर्ज कराया केस - बिलाईगढ़

बिलाईगढ़ में रहने वाले दो परिवार आपस में भिड़ गए. दोनों परिवार ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है.

bilaigarh Beating case
दो पक्षों में मारपीट
author img

By

Published : May 11, 2020, 10:39 PM IST

Updated : May 12, 2020, 12:12 AM IST

बलौदाबाजार: बिलाईगढ़ ब्लॉक की ग्राम पंचायत छुईया में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई है. आरोप है कि गांव में ही रहने वाले सचिव टीकाराम श्रीवास और उसके परिवार के लोगों ने पूर्व सरपंच खेताराम साहू के घर में घुसकर बाइक को तोड़ दिया. आरोप यह भी यह है कि टीकाराम श्रीवास के परिवार ने खेताराम साहू के घर पर पत्थर फेंका है.

दो पक्षों में मारपीट

इस घटना के बाद पूर्व सरपंच खेताराम ने रात को ही बिलाईगढ़ थाना में इसकी जानकारी दी. वहीं दूसरी तरफ सचिव टिकाराम श्रीवास ने भी पूर्व सरपंच परिवार पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि यह पूरा मामला बच्चों से शुरू हुआ. बच्चे क्रिकेट खेल कर घर आ रहे थे, तभी खेताराम राम साहू के घर के बाहर उसके भाचा ने टीकाराम श्रीवास के बेटे को अपशब्द कहा और मारपीट भी की. इस मारपीट के कारण टीकाराम श्रीवास भी चोटिल हो गए.

मारपीट का मामला सामना आया

साथ ही बीच-बचाव करने आए गांव के ही एक लड़के के पैर में भी चोट आई है. घटना के बाद दोनों पक्ष ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई. वहीं थाना प्रभारी का कहना है कि छुईया में हुई मारपीट का मामला सामना आया है, लेकिन जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

two-family-filed-case-against-each-other-at-bilaigarh
मारपीट में घायल व्यक्ति

पढ़ें : बलौदाबाजार: ग्राम पंचायतों में सरकारी पैसे का दुरुपयोग, जांच के लिए पहुंची टीम

पहले भी कई मामले आ चुके सामने

ऐसा पहली बार नहीं है कि यहां ऐसा मामला आया हो, इससे पहले भी इस तरह की खबरें आ चुकी हैं. वहीं लॉकडाउन के दौरान भी इलाके में छिटपुट मारपीट की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग सका है. पुलिस-प्रशासन का पूरा ध्यान कोरोना वायरस से बचाव को लेकर है, ऐसे में बच्चों के खेल-खेल में इस तरह की मारपीट को लेकर लोगों की भी जिम्मेदारी है कि वे ऐसा नहीं करें. बहरहाल पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.

बलौदाबाजार: बिलाईगढ़ ब्लॉक की ग्राम पंचायत छुईया में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई है. आरोप है कि गांव में ही रहने वाले सचिव टीकाराम श्रीवास और उसके परिवार के लोगों ने पूर्व सरपंच खेताराम साहू के घर में घुसकर बाइक को तोड़ दिया. आरोप यह भी यह है कि टीकाराम श्रीवास के परिवार ने खेताराम साहू के घर पर पत्थर फेंका है.

दो पक्षों में मारपीट

इस घटना के बाद पूर्व सरपंच खेताराम ने रात को ही बिलाईगढ़ थाना में इसकी जानकारी दी. वहीं दूसरी तरफ सचिव टिकाराम श्रीवास ने भी पूर्व सरपंच परिवार पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि यह पूरा मामला बच्चों से शुरू हुआ. बच्चे क्रिकेट खेल कर घर आ रहे थे, तभी खेताराम राम साहू के घर के बाहर उसके भाचा ने टीकाराम श्रीवास के बेटे को अपशब्द कहा और मारपीट भी की. इस मारपीट के कारण टीकाराम श्रीवास भी चोटिल हो गए.

मारपीट का मामला सामना आया

साथ ही बीच-बचाव करने आए गांव के ही एक लड़के के पैर में भी चोट आई है. घटना के बाद दोनों पक्ष ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई. वहीं थाना प्रभारी का कहना है कि छुईया में हुई मारपीट का मामला सामना आया है, लेकिन जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

two-family-filed-case-against-each-other-at-bilaigarh
मारपीट में घायल व्यक्ति

पढ़ें : बलौदाबाजार: ग्राम पंचायतों में सरकारी पैसे का दुरुपयोग, जांच के लिए पहुंची टीम

पहले भी कई मामले आ चुके सामने

ऐसा पहली बार नहीं है कि यहां ऐसा मामला आया हो, इससे पहले भी इस तरह की खबरें आ चुकी हैं. वहीं लॉकडाउन के दौरान भी इलाके में छिटपुट मारपीट की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग सका है. पुलिस-प्रशासन का पूरा ध्यान कोरोना वायरस से बचाव को लेकर है, ऐसे में बच्चों के खेल-खेल में इस तरह की मारपीट को लेकर लोगों की भी जिम्मेदारी है कि वे ऐसा नहीं करें. बहरहाल पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.

Last Updated : May 12, 2020, 12:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.