बलौदाबाजार: भाटापारा-बलौदाबाजार मार्ग पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. अर्जुनी ग्राम के मुख्य मार्ग पर माजदा और ट्रक के बीच टक्कर हो गई. इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई. दोनों शव गाड़ियों से चिपकी हुई थी.
भाटापारा की तरफ से मटर भरकर तेज रफ्तार माजदा आ रही थी, वहीं बलौदाबाजार की तरफ से ट्रक आ रही थी. दोनों तेज रफ्तार वाहन की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इस दुर्घटना में माजदा चालक और माजदा में सवार अन्य व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों लाशें गाड़ियों में ही चिपक गई. पुलिस अभी भी लाश को निकालने में लगी हुई है.
ट्रक ड्राइवर का इलाज जारी
माजदा जगदलपुर तरफ की बताई जा रही है. वहीं ट्रक बलौदाबाजार की है. ट्रक ड्राइवर को गंभीर चोटें आई हैं. उसका पैर टूट चुका है. घायल ड्राइवर का जिला अस्पताल में इलाज जारी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
पढ़ें- कोरबा: सड़क दुर्घटना में CAF के जवान की मौत, आरोपी फरार
प्रदेश में सड़क दुर्घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है. मंगलवार को कोरबा के दर्री थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में CAF के जवान की मौत हो गई. हादसे के वक्त दुर्घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए. इससे पहले कि वे कुछ समझ पाते वाहन चालक मौके से फरार हो गया. मृतक का नाम वीरेंद्र भगत बताया जा रहा है, जो जशपुर का रहने वाला था और सीएएफ (Chhattisgarh Armed Forces) का जवान था. वो फिलहाल सकरी बिलासपुर में पदस्थ था. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की तलाश कर रही है.