ETV Bharat / state

गोधन न्याय योजना बनी वरदान: बलौदाबाजार में दो पशुपालकों ने गोबर बेचकर कमाए लाखों रुपए - Two cattle ranchers earned

छत्तीसगढ़ सरकार की गोधन न्याय योजना हजारों-लाखों पशुपालकों के लिए वरदान साबित हो रही है. पशुपालक गोबर बेचकर लाखों रुपए कमा रहे हैं. जिससे उनकी आय के साथ जीवन स्तर भी सुधरा है.

two-cattle-ranchers-earned-lakhs-of-rupees-by-selling-cow-dung-in-balodabazar
बलौदाबाजार में दो पशुपालकों ने गोबर बेचकर कमाए लाखों रुपए
author img

By

Published : Jun 9, 2021, 10:50 PM IST

बलौदाबाजार: सीएम भूपेश बघेल ने बुधवार को बलौदाबाजार जिले को 295 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दी. इस दौरान सीएम ने पशुपालकों से चर्चा कर उनका हाल-चाल जाना. पशुपालक गंगा राम और दशरी यादव दोनों बलौदाबाजार जिलें के सिमगा विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम कौशलपुर निवासी के रहने वाले हैं दोनों ने गोबर बेचकर 2 लाख 28 हजार रुपये से अधिक आमदनी की.

गोबर बेचकर हुई लाखों की आय

कार्यक्रम के दौरान पशुपालक गंगा राम यादव ने मुख्यमंत्री को बताया कि जब से गौधन न्याय योजना लागू हुई है. तब से लेकर अभी तक वे कुल 511 क्विंटल गोबर बेचा चुके हैं. जिससे उन्हें करीब 1 लाख 2 हजार रुपए से ज्यादा की आमदनी हुई है. जिसकी खुशी व्यस्त करते हुए गंगा राम ने मुख्यमंत्री को एक दोहे भी सुनाया. दोहे से प्रभावित होकर मुख्यमंत्री ने उत्सुकता जाहिर करतें हुए एक और दोहा सुनाने कहा. जिसके बाद गंगा राम ने मुख्यमंत्री को दूसरा दोहा भी सुनाया.

सीएम बघेल ने बलौदाबाजार को दी 295 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात

'गोबर बेचकर मकान बनवाया'

छत्तीसगढ़ की गोधन न्याय योजना से जिले के बहुत से हितग्राही गोबर बेचकर अच्छा पैसा कमा रहे है. सीएम भूपेश ने पशुपालक गंगा राम यादव से पूछा कि इस राशि का वे क्या-क्या उपयोग कर रहे है. इस पर उन्होंने बताया कि इस राशि का उपयोग मकान बनवाने में और अपनें बेटे को पढ़ाने में खर्च कर रहे हैं. साथ ही यह भी बताया कि पहले गाय चराने से कभी इतना पैसा नही मिलता था. अब गाय चराने के साथ-साथ गोबर बेचने से भी आमदनी हो रही है.

'गोधन न्याय योजना से कमाई से हुई बेटी की शादी'

पशुपालक दशरी यादव ने बताया कि जुलाई 2020 से लेकर अभी तक उसने कुल 631 क्विंटल गोबर बेचा है. जिससे उसे 1 लाख 26 हजार रुपए की आमदनी हुई है.जिसका उपयोग उसने अपनें बेटी की शादी और मकान के मरम्मत में किया है. साथ ही उसने मुख्यमंत्री से कहा कि वो कभी सपने में भी नही सोच सकती थी कि गोबर बेचकर इतना पैसा कमाया जा सकता हैं. गोधन न्याय योजना हम गरीबो के बेहद मददगार साबित हो रही है. इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करतें हुए कहा की गौधन न्याय योजना आगें भी संचालित होती रहे और हमें गौ-सेवा करनें का पुण्य भी मिलता रहे.

बलौदाबाजार: सीएम भूपेश बघेल ने बुधवार को बलौदाबाजार जिले को 295 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दी. इस दौरान सीएम ने पशुपालकों से चर्चा कर उनका हाल-चाल जाना. पशुपालक गंगा राम और दशरी यादव दोनों बलौदाबाजार जिलें के सिमगा विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम कौशलपुर निवासी के रहने वाले हैं दोनों ने गोबर बेचकर 2 लाख 28 हजार रुपये से अधिक आमदनी की.

गोबर बेचकर हुई लाखों की आय

कार्यक्रम के दौरान पशुपालक गंगा राम यादव ने मुख्यमंत्री को बताया कि जब से गौधन न्याय योजना लागू हुई है. तब से लेकर अभी तक वे कुल 511 क्विंटल गोबर बेचा चुके हैं. जिससे उन्हें करीब 1 लाख 2 हजार रुपए से ज्यादा की आमदनी हुई है. जिसकी खुशी व्यस्त करते हुए गंगा राम ने मुख्यमंत्री को एक दोहे भी सुनाया. दोहे से प्रभावित होकर मुख्यमंत्री ने उत्सुकता जाहिर करतें हुए एक और दोहा सुनाने कहा. जिसके बाद गंगा राम ने मुख्यमंत्री को दूसरा दोहा भी सुनाया.

सीएम बघेल ने बलौदाबाजार को दी 295 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात

'गोबर बेचकर मकान बनवाया'

छत्तीसगढ़ की गोधन न्याय योजना से जिले के बहुत से हितग्राही गोबर बेचकर अच्छा पैसा कमा रहे है. सीएम भूपेश ने पशुपालक गंगा राम यादव से पूछा कि इस राशि का वे क्या-क्या उपयोग कर रहे है. इस पर उन्होंने बताया कि इस राशि का उपयोग मकान बनवाने में और अपनें बेटे को पढ़ाने में खर्च कर रहे हैं. साथ ही यह भी बताया कि पहले गाय चराने से कभी इतना पैसा नही मिलता था. अब गाय चराने के साथ-साथ गोबर बेचने से भी आमदनी हो रही है.

'गोधन न्याय योजना से कमाई से हुई बेटी की शादी'

पशुपालक दशरी यादव ने बताया कि जुलाई 2020 से लेकर अभी तक उसने कुल 631 क्विंटल गोबर बेचा है. जिससे उसे 1 लाख 26 हजार रुपए की आमदनी हुई है.जिसका उपयोग उसने अपनें बेटी की शादी और मकान के मरम्मत में किया है. साथ ही उसने मुख्यमंत्री से कहा कि वो कभी सपने में भी नही सोच सकती थी कि गोबर बेचकर इतना पैसा कमाया जा सकता हैं. गोधन न्याय योजना हम गरीबो के बेहद मददगार साबित हो रही है. इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करतें हुए कहा की गौधन न्याय योजना आगें भी संचालित होती रहे और हमें गौ-सेवा करनें का पुण्य भी मिलता रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.