बलौदा बाजार: कलेक्टर परिसर में आम जनता को शुद्व पेयजल मुहैया कराने परिसर में दो नए आरओ युक्त वॉटर कूलर लगाई गयी हैं. जिसका शुभारंभ कलेक्टर रजत बंसल ने दिव्यांग धनंजय देवांगन से फीता कटवाकर किया. इस मौके पर कलेक्टर रजत बंसल के साथ उप संचालक समाज कल्याण अरविंद गेडाम सहित मीडिया के प्रतिनिधि मौजूद थे. गर्मी के मौसम में सबसे आवश्यक पेयजल की सुविधा है. इसे ध्यान में रखते हुए बलौदाबाजार जिला कार्यालय में आरओ युक्त वाटर कूलर लगवाया गया है.
दिव्यांगों के ट्राइसायकल मरम्मत का काम शुरु: बलौदा बाजार कलेक्टर रजत बंसल ने बताया कि "दिव्यांगजनों के लिए बलौदा बाजार कलेक्टर परिसर में सुविधा उपलब्ध कराने निर्देशित किया गया था. उसी तारतम्य में अभी यहां पर दिव्यांगजनों को जो मोटराइज्ड ट्राइसिकल मिलती थी, उसके खराब होने की शिकायतें आ रही थी. उसे भी सुधार करने के लिए और निशुल्क रूप से जो भी हॉर्न, ब्रेक समान चाहिए, उसकी व्यवस्था कलेक्ट्रेट में शुरू कर दी गयी हैं. साथ मे उसके लिए पेयजल का भी बेहतर सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई है. साथ ही कलेक्ट्रेट और अन्य सरकारी परिसरों में भी बेहतर पानी और सुविधाओं की व्यवस्था करने के लिए निर्देश दिए हैं.
आर्टिफिशियल लिम्स बनाने की लगेगी यूनिट: आने वाले समय कलेक्ट्रेट में दिव्यांगजनों के प्रोस्टेटिक आर्टिफिशियल लिम्स बनते हैं. प्रोस्टेटिक आर्टिफिशियल हाथ, पैर और उंगलियां का भी निर्माण करने के यूनिट जिला कार्यालय में बना रहे हैं. जिसे जल्द ही शुरू कर दी जाएगी."
यह भी पढ़ें: भाटापारा में सड़क के भूमिपूजन से अधिकारी क्यों रहे नदारद ?
दिव्यांग धनंजय देवांगन करते है ट्राइसिकल की मरम्मत: बलौदा बाजार विकासखंड के ग्राम लाहोद में रहने वाले इलेक्ट्रिक मैकेनिक धनंजय देवांगन भी आज काफी खुश थे. धनंजय के हाथों से ही बलौदाबाजार कलेक्टर रजत बंसल ने शीतल पेयजल सुविधा का शुभारंभ किया. धनंजय देवांगन खुद भी दिव्यांग हैं, उन्हें समाज में परिवर्तन लाने की जिद ने नई पहचान दिलाई है. वे स्वयं बलौदा बाजार कलेक्टर कार्यालय में जिलेभर से आने वाले दिव्यांगजनों के मोटर चलित ट्राईसिकल की मरम्मत करते है. धनंजय इससे ही अपनी आजीविका चलाते हैं.