बलौदाबाजार: ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए जिले में कई जगह चेकिंग अभियान चलाये जा रहे हैं. जिले में लगातार दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं इसलिए गाड़ियों एवं वाहन मालिकों की सघन जांच की जा रही है.
सभी लाइसेंस सहित गाड़ी के दस्तावेज एवं हेलमेट को लेकर चलानी कार्रवाई की गई. स्कूली बच्चे जिनकी उम्र 18 वर्ष से कम है, उन्हें रोका गया और उनके पालकों को बुलाकर समझाइश के साथ चलानी कार्रवाई करते हुए हिदायत दी गई कि 18 वर्ष के कम उम्र के बच्चों को जिनके पास लाइसेंस नहीं है, उनको गाड़ी चलाने नहीं दिया जायेगा.