बलौदाबाजार: कसडोल विकासखण्ड में सैकड़ों ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर के साथ SDM कार्यालय पहुंचे. इस दौरान कसडोल SDM के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही नारेबाजी भी की. वहीं, ट्रैक्टर चालकों का आरोप है कि कसडोल SDM मिथलेश डोंडे ट्रैक्टरों को रोककर अवैध उगाही करते हैं. जिस पर अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं.
उन्होंने कसडोल SDM पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके द्वारा लागतार रेत उत्खनन पर कार्रवाई करते हुए बिना चलान के ही 8 हजार से 12 हजार रुपये तक वसूला जा रहा है. बता दें कि चालकों का विरोध प्रदर्शन करीब 4 घंटे तक चलता रहा. हालांकि लंबे इंतजार के बाद ट्रैक्टर चालकों और SDM के बीच बातचीत हुई. जिसके बाद सभी चालक ट्रैक्टर लेकर वापस लौट गए.
वहीं, इस पूरे मामले में मीडिया ने कसडोल SDM से बात की तो उन्होंने ट्रैक्टर संचालकों के द्वारा लगाए आरोपों को गलत बताया है.