बलौदाबाजारः जिले में बीते दिन तीन लोगों की मौत हो गई थी. जिसके बाद कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने अहम फैसला लिया है. साथ ही मृतकों के परिजनों को 12 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है. प्रत्येक परिजनों को 4-4 लाख रुपये तुरंत देने के निर्देश दिए गए हैं.
जानकारी के लिए बता दें की इन तीनों लोगों की मौत अलग-अलग घटनाओं (separate incidents) में हुई है. जिसमें एक शख्स की मौत पानी में डूबने से हुई. वहीं दूसरे व्यक्ति की मौत आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हुई. जबकि तीसरे की सांप के काटने से मौत हुई.
महासमुंद आत्महत्या मामला: पूर्व सीएम रमन ने भूपेश बघेल को कहा आपको अफसोस होना चाहिए
परिजनों को दी गई सहायता राशि
RTGS के जरिए पीड़ित लोगों के खातों में राशि जमा करने के निर्देश दिए गए हैं. कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने परिजनों को 4-4 लाख रुपए की स्वीकृति दी है. जिला कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार लाभान्वित हितग्राहियों में रितुराज साहू ग्राम भवानीपुर पलारी, माखन ध्रुव ग्राम रानीजरौद सिमगा, राजेश कुमार धृतलहरे ग्राम ओडान पलारी शामिल हैं.