बलौदाबाजार: जिले के भाटापारा में दो दिन पहले स्कूल के पास एक नाबालिग छात्रा पर आत्मघाती हमला कर फरार होने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को सिमगा ब्लॉक के कामता से गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक का नाम जय यादव बताया जा रहा है जो भाटापारा का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
छात्रा से की थी छेड़खानी और मारपीट
कन्याशाला में पढ़ने वाली छात्रा के साथ गुरुवार एक मनचले लड़के ने छेड़खानी और मारपीट की थी. इसके बाद युवती को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस में की थी. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस तत्परता के साथ आरोपी की तलाश कर रही थी. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली की युवक सिमगा ब्लॉक के कामता गांव में छिपा हुआ है.
आरोपी का जुलूस निकाला
सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी का जुलूस निकलते हुए उसे पूरे शहर में घुमाया ताकि भविष्य में इस तरह के सिरफिरे युवक अन्य किसी भी छात्रा या युवती के साथ इस तरह की किसी घटना को अंजाम न दे सकें. पुलिस ने जुलूस के माध्यम से मनचलों को चेतावनी दी है.
पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक आए दिन छात्रा का पीछा करता और उसे परेशान करता था. वह मौका देख उसे डराया-धमकाया करता. उसने छात्रा का गला दबाकर उसे जान से मारने की कोशिश भी की थी. आरोपी पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.