भाटापारा: चोरों ने सूने मकान से 1 लाख 60 हजार नकद समेत 10 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर पार कर दिए हैं. पुलिस डॉग स्क्वायड एवं फिंगर प्रिंट टीम के साथ जांच में जुटी है.
घर का ताला खुला देख कर पड़ोस में रहने वाले लोगों ने घर के मालिक को मामले की जानकारी दी.
पढ़ें- प्राइवेट स्कूल के छात्राओं से मनचले कर रहे थे छेड़खानी, वैन के ड्राइवर ने बनाया वीडियो तो करने लगे मारपीट
पुलिस की बड़ी लापरवाही
पहले चोरी की सूचना सिमगा पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस इतनी बड़ी चोरी के बावजूद सूचना के घंटो बीतने के बाद भी नहीं पहुंची, जब इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई तब कहीं जाकर दूसरे दिन डॉग स्क्वायड व फारेंसिक की टीम पहुंची, लेकिन इन सब के बावजूद अब भी सिमगा पुलिस के हाथ खाली हैं और पुलिस हवा में हाथ, पैर मार रही है. मामले में एडिशनल एसपी जेआर ठाकुर ने जल्द ही चोरों की तलाश करने की बात कही है.