ETV Bharat / state

भाटापारा : सूने मकान से नकदी समेत 10 लाख के जेवर पार - भाटापारा की चोरी में जांच

चोरों ने सूने मकान से 1 लाख 60 हजार नकद और 10 लाख के जेवर पार कर दिए, जिसकी पुलिस जांच कर रही है.

सुने मकान में चोरो का धावा
author img

By

Published : Sep 16, 2019, 6:13 PM IST

Updated : Sep 16, 2019, 7:29 PM IST

भाटापारा: चोरों ने सूने मकान से 1 लाख 60 हजार नकद समेत 10 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर पार कर दिए हैं. पुलिस डॉग स्क्वायड एवं फिंगर प्रिंट टीम के साथ जांच में जुटी है.

सूने मकान से नकदी समेत 10 लाख के जेवर पार
सिमगा के ब्राह्मणपारा निवासी अखिलेश तिवारी की पत्नी की तबीयत खराब होने पर रायपुर में इलाज हो रहा था. इसके कारण घर सूना था, जिसकी भनक अज्ञात चोरों को लगी और घर का ताला तोड़कर लगभग 1 लाख 60 हजार नकद एवं सोने-चांदी के 48 तोले के जेवर सहित लगभग 10 लाख की चोरी कर फरार हो गए.

घर का ताला खुला देख कर पड़ोस में रहने वाले लोगों ने घर के मालिक को मामले की जानकारी दी.

पढ़ें- प्राइवेट स्कूल के छात्राओं से मनचले कर रहे थे छेड़खानी, वैन के ड्राइवर ने बनाया वीडियो तो करने लगे मारपीट
पुलिस की बड़ी लापरवाही
पहले चोरी की सूचना सिमगा पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस इतनी बड़ी चोरी के बावजूद सूचना के घंटो बीतने के बाद भी नहीं पहुंची, जब इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई तब कहीं जाकर दूसरे दिन डॉग स्क्वायड व फारेंसिक की टीम पहुंची, लेकिन इन सब के बावजूद अब भी सिमगा पुलिस के हाथ खाली हैं और पुलिस हवा में हाथ, पैर मार रही है. मामले में एडिशनल एसपी जेआर ठाकुर ने जल्द ही चोरों की तलाश करने की बात कही है.

भाटापारा: चोरों ने सूने मकान से 1 लाख 60 हजार नकद समेत 10 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर पार कर दिए हैं. पुलिस डॉग स्क्वायड एवं फिंगर प्रिंट टीम के साथ जांच में जुटी है.

सूने मकान से नकदी समेत 10 लाख के जेवर पार
सिमगा के ब्राह्मणपारा निवासी अखिलेश तिवारी की पत्नी की तबीयत खराब होने पर रायपुर में इलाज हो रहा था. इसके कारण घर सूना था, जिसकी भनक अज्ञात चोरों को लगी और घर का ताला तोड़कर लगभग 1 लाख 60 हजार नकद एवं सोने-चांदी के 48 तोले के जेवर सहित लगभग 10 लाख की चोरी कर फरार हो गए.

घर का ताला खुला देख कर पड़ोस में रहने वाले लोगों ने घर के मालिक को मामले की जानकारी दी.

पढ़ें- प्राइवेट स्कूल के छात्राओं से मनचले कर रहे थे छेड़खानी, वैन के ड्राइवर ने बनाया वीडियो तो करने लगे मारपीट
पुलिस की बड़ी लापरवाही
पहले चोरी की सूचना सिमगा पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस इतनी बड़ी चोरी के बावजूद सूचना के घंटो बीतने के बाद भी नहीं पहुंची, जब इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई तब कहीं जाकर दूसरे दिन डॉग स्क्वायड व फारेंसिक की टीम पहुंची, लेकिन इन सब के बावजूद अब भी सिमगा पुलिस के हाथ खाली हैं और पुलिस हवा में हाथ, पैर मार रही है. मामले में एडिशनल एसपी जेआर ठाकुर ने जल्द ही चोरों की तलाश करने की बात कही है.

Intro:भाटापारा - सुने मकान में चोरो का धावा ,1लाख 60 हजार नगद सहित सोने चांदी के 10 लाख रुपये के सामान पार , सिमगा पुलिस के हाथ आरोपियों के पहुच से दूर , डाॅग एस्काट एवं फिंगर प्रिंट की टिम लगी जांच मे , आदतन चोरी के आरोपीयो की पुलिस खंगाल रही रिकार्ड ।Body:भाटापारा - सिमगा के ब्राह्मण पारा निवासी अखिलेश तिवारी जिनकी पत्नी की तबियत खराब होने की कारण रायपुर में ईलाज हो रहा था तो पूरा परिवार घर मे ताला लगा कर हॉस्पिटल में ही थे। जिसकी भनक अज्ञात चोरों को लगी और सुने घर का ताला तोड़ लगभग 1 लाख 60 हजार नगद एव सोने के 28 तोले के जेवर ,चांदी के 48 तोले के समान सहित लगभग 10 लाख की चोरी कर फरार हो गए । घर का ताला खुला देख पड़ोस में रहने वाले लोगो ने घर मालिक को इसकी जानकारी दी । तब चोरी की वारदात की सूचना सिमगा पुलिस को दी गई लेकिन पुलिस इतनी बड़ी चोरी होने के बावजूद सूचना के घण्टो बीत जाने के बाद भी नही पहुची , जब इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई तब कही जा कर दूसरे दिन डॉग स्काट व फारेंसिक की टीम पहुची , लेकिन इन सब के बावजूद अब भी सिमगा पुलिस के हाथ खाली है । और पुलिस हवे में हाथ पैर मार चोर की तलाश कर रही है जबकि चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही अगर पुलिस तत्काल जांच में जुटती तो शायद चोर इनके हाथ मे होते । जांच के दौरान पहॅुचे एडिसनल एसपी जे आर ठाकुर ने जल्द ही चोरो की तलाश कर लेने की बात कही।



बाइट - जे.आर.ठाकुर , एडिसनल एसपी

बाइट - अखिलेश तिवारी , पीड़ीत Conclusion:n
Last Updated : Sep 16, 2019, 7:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.