ETV Bharat / state

बलौदाबाजार: लॉकडाउन में कॉलेज में चोरी, पंखे के साथ निकाल ले गए वायर

बलौदाबाजर में शासकीय दाऊ कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चोरी का मामला सामने आया है. जहां चोर कमरों में लगे 10 पंखे और तार से निकला तांबा चोरी कर फरार हो गए. इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Theft in college during lockdown in Balodabazar
महाविद्यालय में हुई चोरी
author img

By

Published : Apr 23, 2020, 4:00 PM IST

Updated : Apr 23, 2020, 5:09 PM IST

बलौदाबाजार: लॉकडाउन के दौरान बलौदाबाजार के शासकीय दाऊ कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चोरी हो गई. चोरों ने कमरे में लगे 10 पंखे चोरी कर लिए. चोरों ने भवन में जमकर तोड़फोड़ की और भवन में लगे बिजली वायर को जलाकर तांबा ले गए. कोतवाली थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है. पुलिस चोरी के मामले की जांच में जुट गई है.

महाविद्यालय से चोरों ने पार किए पंखे

प्राचार्य डॉ एके उपाध्याय ने बताया कि '13 मार्च से लॉकडाउन के चलते महाविद्यालय बंद था. महाविद्यालय के पीछे कैंपस में भवन था. चौकीदार बाहर से देख लेता था पर अंदर नहीं देखा था. चोरों ने उपजेल के तरफ से आकर दीवार फांदकर चोरी को अंजाम दिया. भवन में लगे 10 पंखे चोरी हो गए हैं. वहीं पूरे परिसर में लगे बिजली के सामानों को जमकर क्षति पहुंचाई है. साथ ही बिजली के वायर को निकालकर आग लगाई गई है, जिससे पूरा भवन भी काला हो गया है. कुल मिलाकर लगभग 60 हजार के सामानों की क्षति हुई है. वहीं रगंरोगन को जोड़े तो लगभग 2 लाख रुपये की क्षति होने का अनुमान है. कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है.'

बलौदाबाजार: लॉकडाउन के दौरान बलौदाबाजार के शासकीय दाऊ कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चोरी हो गई. चोरों ने कमरे में लगे 10 पंखे चोरी कर लिए. चोरों ने भवन में जमकर तोड़फोड़ की और भवन में लगे बिजली वायर को जलाकर तांबा ले गए. कोतवाली थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है. पुलिस चोरी के मामले की जांच में जुट गई है.

महाविद्यालय से चोरों ने पार किए पंखे

प्राचार्य डॉ एके उपाध्याय ने बताया कि '13 मार्च से लॉकडाउन के चलते महाविद्यालय बंद था. महाविद्यालय के पीछे कैंपस में भवन था. चौकीदार बाहर से देख लेता था पर अंदर नहीं देखा था. चोरों ने उपजेल के तरफ से आकर दीवार फांदकर चोरी को अंजाम दिया. भवन में लगे 10 पंखे चोरी हो गए हैं. वहीं पूरे परिसर में लगे बिजली के सामानों को जमकर क्षति पहुंचाई है. साथ ही बिजली के वायर को निकालकर आग लगाई गई है, जिससे पूरा भवन भी काला हो गया है. कुल मिलाकर लगभग 60 हजार के सामानों की क्षति हुई है. वहीं रगंरोगन को जोड़े तो लगभग 2 लाख रुपये की क्षति होने का अनुमान है. कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है.'

Last Updated : Apr 23, 2020, 5:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.