बलौदाबाजार: जिले के वन परिक्षेत्र बिलाईगढ़ के अंतर्गत ग्राम मलुहा के वनभूमि में एक व्यक्ति के द्वारा शासकीय भूमि पर कब्जा करने का मामला सामने आया है. जिसकी शिकायत ग्रामीण पहले भी कर चुके है लेकिन फिर भी अभी तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
बता दें कि जिले के ग्राम मलुहा में एक व्यक्ति ने लगभग 15 एकड़ वनभूमि को अपनी निजी भूमि बताकर यहां लगे बड़े-बड़े पेड़ों को काट दिया था. वहीं भूमि पर कब्जा भी कर लिया था. ग्रामीणों के मुताबिक अतिक्रमण करने वाले व्यक्ति की कुछ भूमि वहां पर है. लेकिन उसने शासकीय वनभूमि पर कब्जा किया है.
जिला वनमंडल अधिकारी आलोक तिवारी का कहना है की जिस स्थान पर ग्रामीण ने कब्जा किया है उस स्थान की जांच की जा रही है. वे स्थान वन विभाग का है या राजस्व का इसका भी पता लगाया जा रहा है. वहीं वनमंडल अधिकारी ने जल्द ही कार्रवाई करने की बात भी की है.