ETV Bharat / state

बलौदाबाजार : तहसीलदार ने जब्त किए लाखों के स्कूल यूनिफार्म - बलौदाबाजार के स्कूल से यूनिफार्म जप्त

बिलाईगढ़ हॉयर सेकंडरी स्कूल से तहसीलदार ने लाखों के यूनिफार्म जब्त किया है. कार्रवाई के दौरान जिम्मेदार पल्ला झाड़ते नजर आए.

तहसीलदार ने जब्त किए लाखों के स्कूल यूनिफार्म
author img

By

Published : Sep 30, 2019, 3:07 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 3:31 PM IST

बलौदाबाजार: बिलाईगढ़ विकासखंड में लगातार शिक्षा विभाग की पोल खुल रही है. सोमवार को एक बार फिर बिलाईगढ़ हॉयर सेकंडरी स्कूल से लाखों रुपए के पुराने यूनिफार्म मिलने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा है. एक साल पहले भी नयाब तहसीलदार ने भारी मात्रा में यूनिफार्म जब्त किया था.

तहसीलदार ने जब्त किए लाखों के स्कूल यूनिफार्म

BEO और प्राचार्य मामले में पल्ला झाड रहे
मामले में BEO ने पल्ला झाड़ते हुए कहा की ये सारे यूनिफार्म मेरे विकासखंड में आने के पहले के हैं. वहीं स्कूल के प्राचार्य ने कहा कि हमें इस बारे में पता ही नहीं है. उन्होंने कहा कि पूर्व BEO जेआर डहरिया ने कमरे की चाबी मनीष साहू को देने के लिए कहा था.

पहले भी नहीं हुई थी कार्रवाई
संकुल समन्वयक मनीष साहू ने बताया कि उसने कमरे की चाबी पूर्व विकासखंड शिक्षा अधिकारी को दिया था, लेकिन बड़ा सवाल ये है की बच्चों को बांटने के लिए आए कपड़े यहां किसने रखा. बच्चों को बांटा क्यों नहीं गया. इससे पहले भी स्कूल से यूनिफार्म मिले थे, लेकिन जिम्मेदार पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.

बलौदाबाजार: बिलाईगढ़ विकासखंड में लगातार शिक्षा विभाग की पोल खुल रही है. सोमवार को एक बार फिर बिलाईगढ़ हॉयर सेकंडरी स्कूल से लाखों रुपए के पुराने यूनिफार्म मिलने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा है. एक साल पहले भी नयाब तहसीलदार ने भारी मात्रा में यूनिफार्म जब्त किया था.

तहसीलदार ने जब्त किए लाखों के स्कूल यूनिफार्म

BEO और प्राचार्य मामले में पल्ला झाड रहे
मामले में BEO ने पल्ला झाड़ते हुए कहा की ये सारे यूनिफार्म मेरे विकासखंड में आने के पहले के हैं. वहीं स्कूल के प्राचार्य ने कहा कि हमें इस बारे में पता ही नहीं है. उन्होंने कहा कि पूर्व BEO जेआर डहरिया ने कमरे की चाबी मनीष साहू को देने के लिए कहा था.

पहले भी नहीं हुई थी कार्रवाई
संकुल समन्वयक मनीष साहू ने बताया कि उसने कमरे की चाबी पूर्व विकासखंड शिक्षा अधिकारी को दिया था, लेकिन बड़ा सवाल ये है की बच्चों को बांटने के लिए आए कपड़े यहां किसने रखा. बच्चों को बांटा क्यों नहीं गया. इससे पहले भी स्कूल से यूनिफार्म मिले थे, लेकिन जिम्मेदार पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.

Intro:बलौदाबाजार - बिलाईगढ़ विकासखण्ड मे लगातार शिक्षा विभाग की पोल खुलते आ रहा है. और आज फिर एक बार लाखों रुपये के पुराने गणवेश बिलाईगढ़ हायर सेकेंडरी स्कुल के अतिरिक्त कमरे से मिलने से शिक्षा विभाग में हड़कंप से मच गया हैं. हम आपको बता दे की एक वर्ष पूर्व भी नयाब तहसीलदार ने दो पिकअप में गणवेश जप्त किया था. फिर आज तहसीलदार ने लाखो रुपये की गणवेश जप्त किये हैं.
Body:दराअसल मामला बिलाईगढ़ विकासखण्ड के हायर सेकेंडरी स्कूल का हैं. जहाँ अतरिक्त कमरे में लाखों रुपये का स्कूली बच्चो को बटाने वाला गणवेश मिला है. ये पहली बार नही है, इसे पूर्व में भी नायब तहसीलदार ने कैथा स्कूल में रखे गणवेश दो पिकपक जप्त किया था. लगातर बिलाईगढ़ विकास खण्ड में गणवेश मिलने से शिक्षा विभाग की लापरवाही साफ दिखाई दे रही हैं. वही इस मामले में बीईओ साहब पल्ला झड़ते हुये कहा की विकासखण्ड मे मेरे आने से पहले की गवणेश है. तो स्कूल के प्राचार्य हमे पता ही नही बोल कर रहे है. और प्राचार्य ने कहा कि पूर्व विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी जे आर डहरिया ने अतरिक्त कमरे की ताला चाबी मनीष साहू को देने के लिए बोले थे. वही संकुल समन्वयक मनीष साहू ने बताया कि मेरे द्वारा चाबी पूर्व विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को दिया गया था. लेकिन बड़ा सवाल यह है की इन सभी गरीब बच्चो को वितरण के लिए आये गणवेश यहा रखा किसने और बच्चो को बाटा क्यू नही गया. इससे पहले भी गणवेश मिले थे लेकिन जिम्मेदार पर कोई कार्यवाही नही किया गया था. अब देखना होगा की इस गड़बड़ी करने वाले पर क्या कार्यवाही की जावेगी.
Conclusion:
बाईट 01 - आर एल टंडन - प्राचार्य बिलाईगढ़

बाईट02 - मनीष साहू -संकुल समन्वयक

बाईट03 - पी के शर्मा - बीईओ

बाईट04 - अमित श्रीवास्तव - तहसीलदार बिलाईगढ़
Last Updated : Sep 30, 2019, 3:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.