बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक पढ़ई तुंहर दुआर के क्रियान्वयन में जिले के शिक्षकों ने पूरे राज्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. जिले में सबसे ज्यादा ऑनलाइन क्लासेस का संचालन करने और ऑनलाइन क्लास में सबसे ज्यादा विद्यार्थियों के जुड़ने वाले छात्रों के रिपोर्ट के मुताबिक बलौदाबाजार-भाटापारा जिला ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. पूरे प्रदेश में पलारी विकासखंड के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गूमा के शिक्षक दिलीप बंदे ने पूरे राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया है. इसी तरह बलौदाबाजार विकासखंड के शासकीय हाई स्कूल सेम्हराडीह के शिक्षक गिरिश पटेल ने दूसरा और करहीबाजार विकासखंड के भाटापारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल के शिक्षक मोहन लाल चन्द्राकर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है.
चांपा विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक कौशिक मुनि त्रिपाठी ने 8वां और बलौदाबाजार विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डमरू के शिक्षक राजेश कुमार साहू ने भी 9वें स्थान पर अपनी जगह बनाई है. इसके साथ ही बलौदाबाजार विकासखंड के अंग्रेजी शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला रिसदा के शिक्षक रमेश कुमार नेगी ने 18वां स्थान प्राप्त किया है.
ऑफलाइन क्लास संचालन में इनका रहा महत्वपूर्ण योगदान
बता दें कि ऑफलाइन क्लास संचालन में शासकीय प्राथमिक शाला चुचरूंगपुर की सहायक शिक्षिका निहारिका शर्मा, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला खम्हरिया की शिक्षिका सीमा मिश्रा, शासकीय प्राथमिक शाला कामता की शिक्षिका रिचा बाला, पूर्व माध्यमिक शाला खोखली की शिक्षिका शशि तिवारी, शासकीय प्राथमिक शाला खोखली की शिक्षिका एनीलिमा राजपाल और शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला हथबंद की शिक्षिका ऋतू वर्मा बलौदाबाजार जिले का नाम राज्य स्तर पर रोशन कर रहे है, जो जिले के लिए बहुत ही गर्व की बात है.
पढ़ें: कोरोना काल में बच्चों तक ज्ञान पहुंचा रहे शिक्षक, मिल रहा 'पढ़ई तुंहर दुआर योजना' का फायदा
कलेक्टर सुनील कुमार जैन के निर्देश और लगातार मॉनिटरिंग की वजह से ये प्रदर्शन संभव हो पाया है. शिक्षकों की इस उपलब्धि पर कलेक्टर सुनील कुमार जैन, अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता और जिला पंचायत CEO डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी ने सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं दी है. साथ ही कलेक्टर ने आगे भी शिक्षकों से इसी तरह मेहनत कर राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की बात कही है.
पढ़ें: SPECIAL: 'पढ़ई तुंहर दुआर' और नेटवर्क का रोड़ा, शिक्षक ले रहे ऑफलाइन क्लास
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किए गए लॉकडाउन के दौरान भी घरों में रहते हुए बच्चों को पढ़ने, लिखने और सीखने का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से राज्य सरकार की ओर से ऑनलाइन पढ़ाई के लिए 'पढ़ई तुंहर दुआर' वेब पोर्टल तैयार किया है. जिले में चल रहे ऑनलाइन और ऑफलाइन क्लास की सतत मॉनिटरिंग और शिक्षकों का उत्साहवर्धन जिला शिक्षा अधिकारी सीआर ध्रुव, जिला मिशन समन्वयक आर सोमेश्वर राव और सहायक संचालक बीआरण पटेल के द्वारा किया जा रहा है. पढ़ई तुंहर दुआर के जिला नोडल अधिकारी मनहरण लाल साहू ने बताया कि 20 अप्रैल से जिला स्तर पर लगातार ऑनलाइन क्लास का संचालन किया जा रहा है. जिसमें जिले के विभिन्न विशेषज्ञ शिक्षक क्लास ले रहे हैं.