बलौदाबाजार: तहसील एवं परिक्षेत्रीय साहू संघ के शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू शामिल हुए. उन्होंने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं भी दी है. धर्मनगर दामाखेड़ा में आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के साथ ही बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा, पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष थानेश्वर साहू भी शामिल हुए. सभी नए पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न हुआ.
समाज की ओर से बलौदाबाजार विधायक से सामुदायिक भवन और बाउंड्रीवाल के लिए मांग रखी गई. बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा ने 5 लाख रुपए की राशि बाउंड्रीवाल के लिए देने की बात कही है. वहीं सामुदायिक भवन के लिए भी मांग पूरी करने की बात कही है. थानेश्वर साहू ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है. समाज की ओर से गृहमंत्री से समाज के भवन के लिए 25 लाख की राशि की मांग की गई थी.
साहू समाज के 18 जोड़ों का हुआ सामूहिक विवाह
गृहमंत्री ने साहू समाज को संबोधित किया
- गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि तहसील साहू संघ समाज का प्रमुख अंग है.
- नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं देता हुं.
- कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है. तो सोशल डिस्टेंस और मास्क के नियमों का पालन करते रहें. सावधानियां जरूर बरतनी चाहिए.
- पद पाना आसान होता है निभाना कठिन.
- शपथ लिए हो तो याद रखना समाज हित के लिए काम करना है.
- अनुशासन बिना समाज नहीं चलता है.
- समाज को नरम बनने में योगदान दें.
- पद पाने के बाद घमंड आता है, लेकिन घमंड और अभिमान से दूर रहना ही सफलता है.
- काम अच्छा करो जिससे जनता का आशीर्वाद आपको हर बार मिले.
- जो जितना झुकेगा उतना सफल रहेगा.
- समाज से बुराई दूर करने और शिक्षित समाज का निर्माण करने की ओर ध्यान दें.