बलौदाबाजार: साहू समाज की ओर आदर्श सामूहिक विवाह, राजिम जयंती, परिचय सम्मेलन और हमर पहुना पत्रिका का विमोचन कार्यक्रम रखा गया है. कार्यक्रम में कई बड़े नेता शिरकत करने वाले हैं. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहेंगे. साथ ही गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे.
अतिविशिष्ट अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, सांसद चुन्नी लाल साहू, संसदीय सचिव शकुंतला साहू और साहू समाज के पदाधिकारी रहेंगे. बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा समेत समाज के अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम पांच चरणों मे संपन्न होगा.
- पहले चरण में राजिम जयंती कलश यात्रा निकाला जाएगा.
- दूसरे चरण में लोकगीत गायिका आरू साहू सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेगी.
- तीसरे चरण में युवा संगोष्ठी होगी.
- चौथे चरण में आदर्श सामुहिक विवाह संपन्न होगा.
- पांचवे चरण में युवा-युवती परिचय सम्मेलन और पहुना पत्रिका का विमोचन कार्यक्रम होगा.
पढ़ें: बालोद: गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू सतनामी समाज के कार्यक्रम में हुए शामिल
सामाजिक कार्यकर्ता होंगे शामिल
साहू समाज की ओर से जिले में पहली बार इतना बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया है. बलौदाबाजार साहू बहुल जिला है. साहू समाज को एकता को बढ़ाने के लिए साहू समाज की ओर से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता समेत ग्रामीण शामिल होंगे.