ETV Bharat / state

भाटापारा: हैदराबाद एनकाउंटर के पक्ष में लोगों ने निकाली रैली. डॉक्टर दिशा को दी श्रद्धांजलि - विरोध प्रदर्शन रैली

भाटापारा में सैकड़ो छात्र-छात्राओं ने देश में बढ़ते गैंगरेप की घटनाओं के खिलाफ और हैदराबाद एनकाउंटर के पक्ष में रैली निकाली और पुलिसकर्मियों को सैल्यूट किया.

students of Bhatapara Paid tribute
छात्रों ने निकाली रैली
author img

By

Published : Dec 8, 2019, 7:13 PM IST

Updated : Dec 8, 2019, 8:05 PM IST

भाटापारा/बलौदा बाजार: हैदराबाद गैंगरेप के आरोपियों के पुलिस एनकाउंटर के पक्ष में छात्र-छात्राओं ने रैली निकाली और पुलिसकर्मियों को सैल्यूट किया है. इस रैली में स्कूली बच्चों के साथ-साथ आम लोग भी शामिल हुए. इसके साथ ही लोगों ने देश में बढ़ती रेप की घटनाओं पर चिंता जाहिर की. इस दौरान स्कूल के शिक्षक और छात्र-छात्राओं ने डॉ. दिशा को नम आंखों से श्रृद्धांजलि दी.

डॉक्टर दिशा को दी श्रद्धांजलि

बता दें कि भाटापारा जयस्तंभ चौक में भारत माता की मूर्ति के सामने सैकड़ों की संख्या में भाटापारा निवासी, शिक्षक और स्कूली बच्चे एकत्रित हुए. जहां उन्होंने डाॅ. दिशा के साथ हुए दरिंदगी को लेकर नारेबाजी की. इस मौके पर लोगों ने हैदराबाद गैंगरेप के आरोपियों के एनकाउंटर को सही बताया है.

पुलिस को लोगों ने किया सेल्यूट

रैली के दौरान सैकड़ों की तादद में स्थानीय मौजूद रहे, जिन्होंने कार्यक्रम के अंत में हैदराबाद पुलिस को दिशा के हत्यारों को सजा देने पर सेल्यूट किया.

भाटापारा/बलौदा बाजार: हैदराबाद गैंगरेप के आरोपियों के पुलिस एनकाउंटर के पक्ष में छात्र-छात्राओं ने रैली निकाली और पुलिसकर्मियों को सैल्यूट किया है. इस रैली में स्कूली बच्चों के साथ-साथ आम लोग भी शामिल हुए. इसके साथ ही लोगों ने देश में बढ़ती रेप की घटनाओं पर चिंता जाहिर की. इस दौरान स्कूल के शिक्षक और छात्र-छात्राओं ने डॉ. दिशा को नम आंखों से श्रृद्धांजलि दी.

डॉक्टर दिशा को दी श्रद्धांजलि

बता दें कि भाटापारा जयस्तंभ चौक में भारत माता की मूर्ति के सामने सैकड़ों की संख्या में भाटापारा निवासी, शिक्षक और स्कूली बच्चे एकत्रित हुए. जहां उन्होंने डाॅ. दिशा के साथ हुए दरिंदगी को लेकर नारेबाजी की. इस मौके पर लोगों ने हैदराबाद गैंगरेप के आरोपियों के एनकाउंटर को सही बताया है.

पुलिस को लोगों ने किया सेल्यूट

रैली के दौरान सैकड़ों की तादद में स्थानीय मौजूद रहे, जिन्होंने कार्यक्रम के अंत में हैदराबाद पुलिस को दिशा के हत्यारों को सजा देने पर सेल्यूट किया.

Intro:डाॅ रेड्डी के साथ हुए अप्रिय घटना ने पुरे देश को दहला दिया और जैसे पुरे देश मे अभी वर्तमान मे इसी तरह के समाचार देखने के लिए मिल रहा है जिसके विरोध करने एवं डाॅ रेड्डी को श्रृद्धांजली देने के भाटापारा के निवासी , शिक्षक एवं स्कुली छात्र छात्राए जयस्तंभ चैक मे इकट्ठा हुए और भारत माता के मुर्ति के सामने डाॅ रेड़डी को भावभीनी श्रृद्धांजली प्रदान की एवं इन घटनाओ का विरोध किया एवं भाटापारा पुलिस को सेल्युट कर हैदराबाद पुलिस को धन्यवाद और आभार प्रदान किया
Body:भाटापारा जयस्तंभ चैक मे भारत माता मुर्ति के सामने सैकड़ो की संख्या मे भाटापारा निवासी,शिक्षक,एवं स्कुली बच्चो ने डाॅ रेड्डी के साथ हुए अप्रिय घटना एवं देश मे वर्तमान मे लगातार इस तरह के समाचारो के देखते हुए विरोध के स्वर गुंजे एवं भारत माता चैक के सामने मोमबत्ती जलाकर भावभीनी श्रृद्धंाजली अर्पित की एवं वहां एक महिला शिक्षक के द्वारा नारीजाती पर हो रहे अत्याचार पर काब्यपाठ किया जिससे उपस्थित सभी के आंखो मे आंशु भर गए एवं काब्यपाठ करते करते महिला शिक्षक भी रो पडी वही कार्यक्रम के अंत मे हैदराबाद पुलिस के द्वारा डाॅ रेड्डी के हत्यारो को आॅन स्पाॅट पर सजा देने से त्वरित इंसाफ होना माना और भाटापारा के पुलिस का उपस्थित सभी लोगो ने सेल्युट कर वर्दी को अभिवादन और धन्यवाद दे हैदराबाद की पुलिस को आभार जताया एवं सदा हमारी रक्षा के तत्पर रहने का निवेदन किया एवं फिर भाटापारा मे रैली निकाल घटना का विरोध एवं डाॅ रेड्डी को श्रृद्धांजली दी ।

बाइट - स्कुली स्टुडेंट
बाइट - स्कुली स्टुडेंट 2
बाइट - लक्ष्मी साहू
बाइट - अनामिका शर्माConclusion:n
Last Updated : Dec 8, 2019, 8:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.