बिलाईगढ़ : शादी की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं, जब बारातियों से भरा वाहन पलट गया. हादसा इतना भीषण था कि 7 लोगों की मौत हो गई, वहीं 14 से लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए कसडोल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
बताया जा रहा है कि, 'बलौद सेल से बाराती अपने गांव रीकोकला वापस लौट रहे थे, इसी दौरान गिधौरी थाना क्षेत्र के अमोदी गांव के पास गाड़ी बेकाबू होकर पलट गई.
हादसे की सूचना पर कसडोल और गिधौरी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया. सभी घायलों का कसडोल अस्पताल में इलाज जारी है.