बलौदाबाजार : सिमगा पुलिस ने लूट गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्त में आए इन आरोपियों में दो नाबालिग भी शामिल हैं. खास बात ये है कि इन लुटेरों में पुलिस विभाग से बर्खास्त एक आरक्षक भी है.
पुलिस ने आरोपियों के पास से 1 लाख 30 हजार के जेवरात सहित 5 हजार रुपए जब्त किए हैं साथ ही लूट में इस्तेमाल किए जाने वाले हथियार भी जब्त कर लिए हैं.
मामले का खुलासा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जे.आर. ठाकुर ने बताया कि ग्राम दरचुरा में बीते दिनों प्रिंस पेट्रोल पंप के सामने अरोपियों ने 2 लूट की वारदातों को अंजाम दिया था. आरोपियों ने कार में मौजूद सेना के जवान और उसके परिवार से चाकू की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था.
ASP ने बताया कि कुछ दिनों बाद आरोपियों ने राजकुमार पेट्रोल पंप के सामने कार में सवार लोगों से चाकू की नोक पर सोने की चेन, अंगूठी और 5 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए थे.
नेशनल हाईवे पर लगातार हो रही लूट की वारदातों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने सिमगा थाना में बैठक की और टीम गठित कर आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिए. इसके बाद टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जिसमें बड़ा खुलासा ये हुआ है कि लूट करने वाले आरोपियों में पुलिस विभाग का एक बर्खास्त सिपाही जोगेंद्र फेकर भी शामिल है.