बलौदाबाजारः भाटापारा रेलवे स्टेशन पर सोमवार को शिवसैनिकों ने रेलवे किराया कम करने को लेकर प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने एमएसटी लागू करने और रेलवे किराया घटाने की मांग को लेकर रेल मंत्री पीयूष गोयल के नाम से स्टेशन मास्टर को ज्ञापन सौंपा. शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने रेलवे पर आरोप लगाते हुए कहा कि विभाग अभी भी लॉकडाउन के नाम पर अवैध वसूली कर रहा है. जिला महासचिव भीखम यदु के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्टेशन पहुंचकर प्रदर्शन किया. शिवसैनिकों ने आम लोगों को राहत दिलाने के लिए लोकल ट्रेन चालू कराने का मांग की. कार्यकर्ताओं ने मुख्य स्टेशन प्रबंधक को रेल मंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर अपनी मांग रखी.
NMDC प्रबंधन के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन
रेलवे वसूल रही स्पेशल फेयर
जिला महासचिव भीखम यदु ने बताया कि आम लोगों को राहत दिलाने के लिए रेलवे प्रशासन को जल्द से जल्द लोकल ट्रेन चालू करना चाहिए. लोकल ट्रेन को स्पेशल लोकल बनाकर एक्सप्रेस ट्रेन का किराया वसूला जा रहा है. इसपर जल्द रोक लगनी चाहिए. इससे आम लोगों का बजट बिगड़ रहा है. उन्होंने जल्द एमएसटी चालू करने का भी मांग किया. भीखम यदु ने अपनी मांग रखते हुए कहा कि एक्सप्रेस ट्रेन को स्पेशल का दर्जा देकर स्पेशल फेयर लिया जा रहा है, जिसे तत्काल बंद किया जाना चाहिए. इससे लोगों को ज्यादा किराया देना पड़ रहा है.
वसूला जा रहा ज्यादा किराया
जिला महासचिव ने बताया कि भाटापारा से बिलासपुर जाने के लिए बीच में पड़ने वाले किसी भी स्टेशन के लिए कम से कम 30 रुपए किराया देना पड़ रहा है. इससे कम दूरी का सफर करने वाले लोगों को ज्यादा किराया देना पड़ रहा है. जिससे गरीब, मजदूर, नौकरी पेशा और छात्रों को ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मौके पर जिला महासचिव भीखम यदु के साथ जिला उपाध्यक्ष दुर्गेश यदु, ब्लाक अध्यक्ष जीके सिंह, ग्राम अध्यक्ष शोभितराम यादव, नोहर पाल सहित दर्जनों शिवसैनिक मौजूद रहे.