बलौदाबाजार: पूरे प्रदेश में जहां मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 3300 जोड़ों का विवाह कराया गया. वहीं बलौदाबाजार में 129 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ. इस मसले पर बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा ने विरोध जताया है. शिवरतन शर्मा ने इस तरह के विवाह आयोजनों को सही नहीं ठहराया. उन्होंने परंपराओं को तोड़ने का आरोप सरकार पर लगाया है.
छत्तीसगढ़ में एक साथ 3,229 जोड़ों का विवाह गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज
बलौदाबाजार जिले में 5 अलग अलग स्थानों पर विवाह संपन्न कराए गए. वहीं भाटापारा विधानसभा अतंर्गत भाटापारा ब्लॉक के सिगारपुर मे 23 और सिमगा ब्लाक मे 30 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ. जिसमे कार्यक्रम के अतिथि के रूप मे भाटापारा विधायक एवं प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा शामिल हुए. उन्होने कांग्रेस सरकार की नीतियों का जमकर विरोध किया और कहा कि विवाह तो हो रहा है. लेकिन हिंदू रीति रिवाजों को सरकार अपने राजनीतिक लाभ के लिए दरकिनार कर रही है. परंपराओं को ताक मे रखकर विवाह की तिथियां तय की गई. इसमें न तो मुहूर्त का ख्याल रखा गया और न समय का ख्याल. उसके बाद फिर भी सरकार ने विवाह का कार्यक्रम करवाया है. जो कि सही नहीं है.