बलौदा बाजार: जिला प्रशासन की ओर से अवैध रेत उत्खनन पर बड़ी कार्रवाई की गई है. पलारी के दतरेंगा महानदी घाट पर एसडीएम और तहसीलदार की टीम ने छापा मारा है.
इसमें 15 हाईवा ट्रक, 1 चेन माउंटेन, 3 बाइक जब्त की गई है. एसडीएम ने बताया कि कार्रवाई में करीब 50 लोग शामिल थे. बताया जा रहा है कि रात 12:30 से दोपहर 12:30 बजे तक कार्रवाई चलती रही.
एसडीएम ने बताया कि रेत माफिया को पकड़ने से पहले रात 12 बजे सभी कर्मचारियों का मोबाइल मुख्यालय में ही जमा करवा लिया गया, जिससे कार्रवाई के दौरान कोई बाधा न हो. इस कार्रवाई में जब्त दरस्तावेज माइनिंग और आरटीओ को भेजा गया है. कार्रवाई में राज्य माइनिंग ऑफिस की भी सहायता ली गई.