बिलाईगढ़/बलौदाबाजार: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान एक सरपंच प्रत्याशी के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला सामने आया है. जोहन चंद्रा पर वोटरों को लुभाने के लिए पैसे बांटने का आरोप है. जब जोहन चंद्रा सरपंच पद का चुनाव हार गया तो उसने मतदाताओं से पैसे वापस लेने शुरू कर दिए. इस पूरे मामले का वीडियो वायरल हो गया है.
इस वीडियो में प्रत्याशी ग्रामीणों के बीच मौजूद है और अपने हांथो में पांच-पांच सौ रुपए के नोट की गड्डी लेकर बैठा हुआ है. जहां ग्रामीणों को बांटे हुए पैसे वापस करने को कह रहा है. वायरल वीडियो में ये साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे हाथों में पैसे लिए ग्रामीणों से बार-बार वह पैसा वापस करने को कह रहा है. जिसमें कुछ ग्रामीण पैसे वापस करते भी नजर आ रहे हैं. वहीं बताया गया कि गांव में लगभग 7 लाख का वितरण किया गया है.
मतदान के बाद मतगणना का रिजल्ट जैसे ही घोषित हुआ. इस प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद बौखलाए प्रत्याशी ने पैसा वापस मांगना शुरू कर दिया.