बलौदा बाजार: जिले के वार्ड नंबर 8 में ज्ञान गंगा स्कूल से लेकर गौरव पथ तक जाने वाली सड़क तो सीसी रोड बनाया जा रहा है. सड़क की हालत बेहतर है लेकिन फिर भी नगर पालिका द्वारा टेंडर निकालकर सड़क निर्माण का काम करवाया जा रहा है.
सीसी रोड बनाने का टेंडर
जिले में कई सड़कें ऐसी हैं जिनकी हालत बेहद खस्ता है. इसके बाद भी प्रशासन खराब सड़कों की मरम्मत न करके बेहतर सड़कों के ऊपर सड़क बनवा रही है. बता दें कि वार्ड नंबर 8 के सड़क पर सीसी रोड बनाने का टेंडर नगर पालिका द्वारा पास किया गया है.
नगरपालिका की बड़ी लापरवाही
वहीं इस मामले की जानकारी लेने के लिए जब ETV भारत नगरपालिका के दफ्तर पहुंचे तब जवाब देने वाला न ही कोई अधिकारी मिला और न ही कोई कर्मचारी. नगर पालिका सीएमओ से फोन पर संपर्क किया गया लेकिन सीएमओ द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया. नगरपालिका इस मामले में कुछ भी कहने से बचता नजर आ रहा है. ऐसे में नगरपालिका की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है.