ETV Bharat / state

गैस रिफलिंग के अवैध सेंटर्स पर छापा, भरे और खाली सिलेंडर जब्त

Raid on illegal gas refilling centers बलौदाबाजार में खाद्य विभाग ने अवैध तरीके से गैस रिफलिंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है.दो जगहों पर हुई कार्रवाई में विभाग ने भरे और खाली सिलेंडर जब्त किए हैं.illegal gas refilling centers in Balodabazar

illegal gas refilling centers in Balodabazar
गैस रिफलिंग के अवैध सेंटर्स पर छापा
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 8, 2023, 1:57 PM IST

गैस रिफलिंग के अवैध सेंटर्स पर छापा



बलौदाबाजार : बलौदाबाजार में अवैध तरीके से सिलेंडर रिफिल करने वालों पर कार्रवाई हुई है.खाद्य विभाग ने कलेक्टर चंदन कुमार के निर्देश पर ये कार्रवाई की है. बलौदाबाजार के ग्राम छुईहा में सड़क किनारे मकान में अवैध रूप से गैस रिफलिंग का काम होने की शिकायत विभाग को मिली थी. विभाग ने छापामार कार्यवाई करते हुए लगभग 100 घरेलु और व्यवसायिक सिलेंडर, गैस रिफलिंग करने का सामान जब्त किया है.

दो दुकानों से जब्त किए गए सिलेंडर : ये सभी सारे नियम कानून को ताक पर रखकर सड़क किनारे जनरल स्टोर और जूता चप्पल की दुकान की आड़ में गैस सिलेंडर की रिफलिंग कर रहे थे. खाघ विभाग को सूचना मिलने पर कार्रवाई की गई. जिसमें दोनों दुकानों से 21 भरे सिलेंडर और रिफिल करने के लिए रखे गए खाली सिलेंडर की जब्ती की गई है.

मकान में बनाया था रिफलिंग सेंटर : वहीं बलौदाबाजार भाटापारा रोड में एक मकान में अवैध सिलेंडर रखे होने की सूचना पर कार्रवाई की गयी.इस मकान से 76 सिलेंडर एचपी और इण्डेन कंपनी के भरे सिलेंडर मिले हैं. साथ ही साथ नए छोटे सिलेंडर और गैस रिफलिंग की मशीन भी जब्त की गई है.जगह का मुआयना करने पर पता चला कि कई साल से ये गोरखधंधा चल रहा था.जिला खाघ अधिकारी विमल दुबे के मुताबिक अवैध रूप से गैस सिलेंडर मिलने की सूचना मिलने पर कलेक्टर के निर्देश पर खाद्य विभाग की टीम ने कार्रवाई की है.

बलौदाबाजार नगर के दो दुकानों में 21 खाली और भरे सिलेंडर मिले हैं. बलौदाबाजार भाटापारा रोड में छुईहा के पास गोदामनुमा मकान में 76 खाली और भरे सिलेंडर प्राप्त मिले.इस जगह से गैस रिफलिंग की मशीन भी मिली है.- विमल दुबे,खाद्य अधिकारी

मकान मालिक का पता लगा रहा विभाग : फिलहाल खाघ विभाग के अधिकारी ये नहीं बता पा रहे हैं कि मकान किसका है और गैस सिलेंडर रिफलिंग करने का काम कब से किया जा रहा था.आपको बता दें कि एक तरफ एजेंसियों में सिलेंडर की कमी बताई जाती है. वहीं दूसरी तरफ दुकानों के माध्यम से खुले आम गैस सिलेंडर की बिक्री और रिफलिंग की जाती है.

Bhupesh Baghel छत्तीसगढ़ में हार के सवाल को टाल गए भूपेश बघेल, बुलडोजर एक्शन और EVM पर दिया बड़ा बयान !
छत्तीसगढ़ में सरकार बदलते ही बुलडोजर एक्शन , अवैध चखना सेंटर्स जमींदोज, अतिक्रमण पर भी कार्रवाई
Chhattisgarh BJP In Action: बीजेपी सरकार आते ही छत्तीसगढ़ में बुलडोजर पर राजनीति

गैस रिफलिंग के अवैध सेंटर्स पर छापा



बलौदाबाजार : बलौदाबाजार में अवैध तरीके से सिलेंडर रिफिल करने वालों पर कार्रवाई हुई है.खाद्य विभाग ने कलेक्टर चंदन कुमार के निर्देश पर ये कार्रवाई की है. बलौदाबाजार के ग्राम छुईहा में सड़क किनारे मकान में अवैध रूप से गैस रिफलिंग का काम होने की शिकायत विभाग को मिली थी. विभाग ने छापामार कार्यवाई करते हुए लगभग 100 घरेलु और व्यवसायिक सिलेंडर, गैस रिफलिंग करने का सामान जब्त किया है.

दो दुकानों से जब्त किए गए सिलेंडर : ये सभी सारे नियम कानून को ताक पर रखकर सड़क किनारे जनरल स्टोर और जूता चप्पल की दुकान की आड़ में गैस सिलेंडर की रिफलिंग कर रहे थे. खाघ विभाग को सूचना मिलने पर कार्रवाई की गई. जिसमें दोनों दुकानों से 21 भरे सिलेंडर और रिफिल करने के लिए रखे गए खाली सिलेंडर की जब्ती की गई है.

मकान में बनाया था रिफलिंग सेंटर : वहीं बलौदाबाजार भाटापारा रोड में एक मकान में अवैध सिलेंडर रखे होने की सूचना पर कार्रवाई की गयी.इस मकान से 76 सिलेंडर एचपी और इण्डेन कंपनी के भरे सिलेंडर मिले हैं. साथ ही साथ नए छोटे सिलेंडर और गैस रिफलिंग की मशीन भी जब्त की गई है.जगह का मुआयना करने पर पता चला कि कई साल से ये गोरखधंधा चल रहा था.जिला खाघ अधिकारी विमल दुबे के मुताबिक अवैध रूप से गैस सिलेंडर मिलने की सूचना मिलने पर कलेक्टर के निर्देश पर खाद्य विभाग की टीम ने कार्रवाई की है.

बलौदाबाजार नगर के दो दुकानों में 21 खाली और भरे सिलेंडर मिले हैं. बलौदाबाजार भाटापारा रोड में छुईहा के पास गोदामनुमा मकान में 76 खाली और भरे सिलेंडर प्राप्त मिले.इस जगह से गैस रिफलिंग की मशीन भी मिली है.- विमल दुबे,खाद्य अधिकारी

मकान मालिक का पता लगा रहा विभाग : फिलहाल खाघ विभाग के अधिकारी ये नहीं बता पा रहे हैं कि मकान किसका है और गैस सिलेंडर रिफलिंग करने का काम कब से किया जा रहा था.आपको बता दें कि एक तरफ एजेंसियों में सिलेंडर की कमी बताई जाती है. वहीं दूसरी तरफ दुकानों के माध्यम से खुले आम गैस सिलेंडर की बिक्री और रिफलिंग की जाती है.

Bhupesh Baghel छत्तीसगढ़ में हार के सवाल को टाल गए भूपेश बघेल, बुलडोजर एक्शन और EVM पर दिया बड़ा बयान !
छत्तीसगढ़ में सरकार बदलते ही बुलडोजर एक्शन , अवैध चखना सेंटर्स जमींदोज, अतिक्रमण पर भी कार्रवाई
Chhattisgarh BJP In Action: बीजेपी सरकार आते ही छत्तीसगढ़ में बुलडोजर पर राजनीति
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.