बलौदा-बाजार: संघर्षशील प्रेरक पंचायत कल्याण संघ ने कांग्रेस सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है. कुल 16 हजार से ज्यादा प्रेरक संघों ने हल्ला बोल शुरू कर दिया है.
जिला मीडिया प्रभारी घनश्याम कठोत्रे ने बताया कि छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिला मुख्यालय में 10 मार्च से प्रेरकों ने अपनी एक सूत्रीय मांग नियमित रोजगार को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया है. जो लगातार जारी रहेगा.
विधानसभा चुनाव के कारण सिरीसिला के बुनकरों को मिला रहा बेहतर रोजगार
2 साल बीत जाने के बाद भी नहीं मिला रोजगार
कांग्रेस सरकार ने अपनी चुनावी घोषणा पत्र ने लिखित आश्वासन के साथ गंगाजल लेकर कसम खाया था कि कांग्रेस सरकार बनते ही बेरोजगार प्रेरक को नियमित किया जाएगा. लेकिन 2 साल बाद भी बेरोजगार प्रेरक रोजगार की आस में सरकार की बाट जोह रहे हैं.
आपातकाल में भी खड़ा रहा प्रेरक संघ
प्रेरक संघ ने समाज कल्याण के लिए CM के वजन के बराबर रक्तदान करने का निर्णय लिया है. जिसके पहले चरण में 350 यूनिट रक्तदान रायपुर में हो चुका है. कोरोना काल में प्रेरक संघ ने प्रदेश पंचायत कल्याण संघ से 51 हजार रुपए मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा भी कराया था.
प्रेरकों के आंदोलन को मिल रहा है समर्थन
प्रेरकों की अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन को अन्य पार्टी का जोरदार समर्थन मिल रहा है. जिसमें बसपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार पात्रे, जिला अध्यक्ष डेरहा डहरिया शामिल हैं.