बलौदा बाजार: करदा ग्राम पंचायत में पीएम आवास योजना के तहत धांधली का मामला सामने आया है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि हितग्राहियों से पांच हजार से लेकर 25 हजार तक की रकम मांगी जा रही है. रोजगार सहायत निशा खान के पति याकूब खान पर आरोप है कि वह हितग्राहियों के ऊपर दबाव बनाकर उनसे अवैध वसूली कर रहा है. साथ ही जो हितग्राही पैसे नहीं दे रहे हैं, उनका काम लटकाने की धमकी भी दी जा रही है.
वीडियो से हुआ मामले का खुलासा: हितग्राहियों से पैसे मांगे जाने की जानकारी एक वीडियो के जरिए हुए. वीडियो में पूर्व जनपद सदस्य फुलसाय साहू ने रोजगार सहायक के पति याकूब खान और हितग्राही के बीच की बातचीत का वीडियो जारी किया. एक हितग्राही ने भी बातचीत में कहा कि रोजगार सहायक का पति उनसे पांच हजार रुपए काट कर 35 हजार की रकम उसी दी. जबकी उसकी किश्त की राशि 40 हजार रुपए आई थी. पांच हजार रुपए रोजगार सहायक के पति ने रख ली.
किश्त देने के नाम पर घूस की मांग: रोजगार सहायक के पति की गुंडागर्दी और वसूली की जानकारी जब जनपद सीईओ को दी गई तो उन्होने मामले को गंभीरता से लिया. जनपद सीईओ का कहना है कि अगर रोजगार सहायक का पति पैसों की वसूली कर रहा है तो ये गलत है. मामले की गंभीरता से जांच कराई जाएगी. जो भी इसमें दोषी पाया जाएगा उसे सख्त सजा भी दिलाई जाएगी. गरीब और मजदूर वर्ग के लोगों को पक्का मकान देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2015 में पीएम आवास योजना का आगाज किया था.