ETV Bharat / state

आदिवासी महिला की पिटाई मामले में थाना प्रभारी सीआर चंद्रा सस्पेंड, एसपी ने दिए जांच के निर्देश - Police station in-charge CR Chandra suspended on charges

आदिवासी महिला के साथ पिटाई के मामले में पलारी थाना प्रभारी सीआर चंद्रा को एसपी के निर्देश के बाद सस्पेंड कर दिया है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है,

Tribal woman beating case
आदिवासी महिला की पिटाई मामले
author img

By

Published : Sep 21, 2021, 8:41 PM IST

बलौदा बाजार: जिले के पलारी थाना प्रभारी (Palari police station in-charge) को आदिवासी महिला से पिटाई केस (Tribal woman beating case) में सस्पेंड कर दिया गया है. थाना प्रभारी पर आदिवासी महिला (Tribal woman on station in-charge) से रिश्वत मांगने और पिटाई करने का आरोप है. जिसके चलते बलौदाबाजार एसपी (Balodabazar SP) आई के एलेसेला ने पलारी थाना प्रभारी को शिकायत के बाद सस्पेंड किया गया है. साथ ही प्रभारी पर लगे आरोपों के जांच के निर्देश भी दिए है.

जहां छत्तीसगढ़ सरकार आदिवासियों की हित की बात करती है. उनकी सुरक्षा की बाते करते थकते नहीं है. वहीं एक आदिवासी महिला के साथ पलारी थाना प्रभारी सीआर चंद्रा ने थाने में ही जमकर पिटाई की. इतना ही नहीं महिला के 2 मासूम बच्चों को भी थाने में बेहरमी से पीटकर उनसे थाने का शौचालय तक साफ कराया.

बलौदा बाजार: बड़े पैमाने में थाना प्रभारियों का तबादला, सूची जारी

आदिवासी परिवार का बस कसूर इतना था कि थानेदार साहब की ओर से मांगी गई रिश्वत वह आदिवासी महिला नहीं दे पाई. जिससे साहब इतना नाराज हुए कि महिला समेत बच्चों को बढ़े ही बेदर्दी से मारने लगे. बाद में पीड़ित परिवार ने इसकी शिकायत SP से की. जिसके बाद थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया है.

लेकिन इस घटना ने पुलिस की कार्यशैली पर एक बड़ा दाग जरूर लगा दिया है. जहां आदिवासियों पर जुर्म रोकने के लिए कई बड़े कानून बनाये जाते हैं. वहीं इस तरह की घटना ने पुलिस और सरकार पर सवालिया निशान खड़ा किया है. फिलहाल थाना प्रभारी को सस्पेंड कर जिले के एडिशनल एसपी पीताम्बर पटेल को मामले की गंभीरता से जांच के निर्देश भी दिए गए हैं. अब देखना होगा कि इस मामले में थाना प्रभारी पर क्या कार्रवाई होगी ?

बलौदा बाजार: जिले के पलारी थाना प्रभारी (Palari police station in-charge) को आदिवासी महिला से पिटाई केस (Tribal woman beating case) में सस्पेंड कर दिया गया है. थाना प्रभारी पर आदिवासी महिला (Tribal woman on station in-charge) से रिश्वत मांगने और पिटाई करने का आरोप है. जिसके चलते बलौदाबाजार एसपी (Balodabazar SP) आई के एलेसेला ने पलारी थाना प्रभारी को शिकायत के बाद सस्पेंड किया गया है. साथ ही प्रभारी पर लगे आरोपों के जांच के निर्देश भी दिए है.

जहां छत्तीसगढ़ सरकार आदिवासियों की हित की बात करती है. उनकी सुरक्षा की बाते करते थकते नहीं है. वहीं एक आदिवासी महिला के साथ पलारी थाना प्रभारी सीआर चंद्रा ने थाने में ही जमकर पिटाई की. इतना ही नहीं महिला के 2 मासूम बच्चों को भी थाने में बेहरमी से पीटकर उनसे थाने का शौचालय तक साफ कराया.

बलौदा बाजार: बड़े पैमाने में थाना प्रभारियों का तबादला, सूची जारी

आदिवासी परिवार का बस कसूर इतना था कि थानेदार साहब की ओर से मांगी गई रिश्वत वह आदिवासी महिला नहीं दे पाई. जिससे साहब इतना नाराज हुए कि महिला समेत बच्चों को बढ़े ही बेदर्दी से मारने लगे. बाद में पीड़ित परिवार ने इसकी शिकायत SP से की. जिसके बाद थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया है.

लेकिन इस घटना ने पुलिस की कार्यशैली पर एक बड़ा दाग जरूर लगा दिया है. जहां आदिवासियों पर जुर्म रोकने के लिए कई बड़े कानून बनाये जाते हैं. वहीं इस तरह की घटना ने पुलिस और सरकार पर सवालिया निशान खड़ा किया है. फिलहाल थाना प्रभारी को सस्पेंड कर जिले के एडिशनल एसपी पीताम्बर पटेल को मामले की गंभीरता से जांच के निर्देश भी दिए गए हैं. अब देखना होगा कि इस मामले में थाना प्रभारी पर क्या कार्रवाई होगी ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.