ETV Bharat / state

बलौदाबाजार में लॉकडाउन से पहले पुलिस विभाग की सक्रियता

बलौदाबाजार में 11 अप्रैल सुबह 6 बजे से 21 अप्रैल सुबह 6 बजे तक 10 दिन का टोटल लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन से पहले पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए मार्केट बंद कराया और लोगों को लॉकडाउन के दौरान घरों ने नहीं निकलने की अपील की.

police-department-active-before-lockdown-in-balodabazar
बलौदाबाजार में लॉकडाउन
author img

By

Published : Apr 12, 2021, 12:35 PM IST

बलौदाबाजार: जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के चलते 11 अप्रैल से शाम 6 बजे से लॉकडाउन लगा दिया गया है. जिले की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है. लॉकडाउन लागू होते ही जिला प्रशासन व बलौदाबाजार पुलिस की टीम शाम 6 बजे से ही सड़कों पर उतर गई. इस दौरान आम लोगों, दुकानदारों को घरों में जाने की अपील की गई. कुछ जगह सख्ती भी बरती गई.

SDOP सुभाष दास

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई

शाम 6 बजते ही बलौदाबाजार SDOP सहित जिले के तमाम पुलिस बल, तहसीलदार, CMO ने नगर का जायजा लिया. लॉकडाउन लागू होने के बाद भी दुकानें खोल कर रखने वालों से दुकान बंद कराई. तहसीलदार ने लॉकडाउन नियम का उल्लंघन करने वालों का चालान भी काटा.

जरूरी चीजों को कुछ घंटों की छूट

लॉकडाउन में केवल मेडिकल दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है. सिर्फ दूध और समाचार बांटने वालों को सुबह 2 घंटे और शाम को डेढ़ घंटे की छूट दी गई है. जिले में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते पूरे जिले में टोटल लॉकडाउन का फैसला लिया गया है. अब तक लगभग 13 हजार लोग संक्रमित हो चुके हैं. जिसमे से अभी भी करीब ढाई हजार लोग एक्टिव है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में 179 लोगों की कोरोना से मौत होने भी बताया गया है.

लॉकडाउन सफल बनाने में जनता का सहयोग जरूरी: SDOP सुभाष दास

SDOP सुभाष दास ने ETV भारत से चर्चा में बताया कि लॉकडाउन के कुछ घंटे पहले से ही पुलिस-प्रशासन के अधिकारी सक्रिए हो गए थे. सभी दुकानदारों से दुकान बंद कराई गई. आने-जाने वाले लोगों को भी समझाया गया. उन्होंने बताया कि कोरोना का सेकेंड स्ट्रेन काफी खतरनाक है. इससे बचने के लिए जनता का सहयोग काफी जरूरी है.

बेलगाम कोरोना की रफ्तार थामने के लिए इन 18 जिलों में लॉकडाउन

छत्तीसगढ़ में कोरोना बेकाबू हो चला है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित (coronavirus) मरीजों की संख्या 4 लाख 32 हजार के पार पहुंच चुकी है. कोरोना वायरस से निपटने के लिए 28 जिलों वाले प्रदेश के 18 जिलों में टोटल लॉकडाउन (total lockdown) लगाया गया है. रविवार को 6 और जिलों बिलासपुर, सरगुजा, सूरजपुर, गरियाबंद, मुंगेली और गौरेला पेंड्रा मरवाही में टोटल लॉकडाउन का आदेश जारी किया गया है.

बलौदाबाजार: जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के चलते 11 अप्रैल से शाम 6 बजे से लॉकडाउन लगा दिया गया है. जिले की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है. लॉकडाउन लागू होते ही जिला प्रशासन व बलौदाबाजार पुलिस की टीम शाम 6 बजे से ही सड़कों पर उतर गई. इस दौरान आम लोगों, दुकानदारों को घरों में जाने की अपील की गई. कुछ जगह सख्ती भी बरती गई.

SDOP सुभाष दास

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई

शाम 6 बजते ही बलौदाबाजार SDOP सहित जिले के तमाम पुलिस बल, तहसीलदार, CMO ने नगर का जायजा लिया. लॉकडाउन लागू होने के बाद भी दुकानें खोल कर रखने वालों से दुकान बंद कराई. तहसीलदार ने लॉकडाउन नियम का उल्लंघन करने वालों का चालान भी काटा.

जरूरी चीजों को कुछ घंटों की छूट

लॉकडाउन में केवल मेडिकल दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है. सिर्फ दूध और समाचार बांटने वालों को सुबह 2 घंटे और शाम को डेढ़ घंटे की छूट दी गई है. जिले में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते पूरे जिले में टोटल लॉकडाउन का फैसला लिया गया है. अब तक लगभग 13 हजार लोग संक्रमित हो चुके हैं. जिसमे से अभी भी करीब ढाई हजार लोग एक्टिव है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में 179 लोगों की कोरोना से मौत होने भी बताया गया है.

लॉकडाउन सफल बनाने में जनता का सहयोग जरूरी: SDOP सुभाष दास

SDOP सुभाष दास ने ETV भारत से चर्चा में बताया कि लॉकडाउन के कुछ घंटे पहले से ही पुलिस-प्रशासन के अधिकारी सक्रिए हो गए थे. सभी दुकानदारों से दुकान बंद कराई गई. आने-जाने वाले लोगों को भी समझाया गया. उन्होंने बताया कि कोरोना का सेकेंड स्ट्रेन काफी खतरनाक है. इससे बचने के लिए जनता का सहयोग काफी जरूरी है.

बेलगाम कोरोना की रफ्तार थामने के लिए इन 18 जिलों में लॉकडाउन

छत्तीसगढ़ में कोरोना बेकाबू हो चला है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित (coronavirus) मरीजों की संख्या 4 लाख 32 हजार के पार पहुंच चुकी है. कोरोना वायरस से निपटने के लिए 28 जिलों वाले प्रदेश के 18 जिलों में टोटल लॉकडाउन (total lockdown) लगाया गया है. रविवार को 6 और जिलों बिलासपुर, सरगुजा, सूरजपुर, गरियाबंद, मुंगेली और गौरेला पेंड्रा मरवाही में टोटल लॉकडाउन का आदेश जारी किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.