बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ पुलिस ने 32 लाख रुपए की धोखाधड़ी मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर इंश्योरेंस का लाभ दिलाने का झांसा देकर लोगों से पैसा ठगने का आरोप है. शिकायत के बाद सुहेला पुलिस ने आरोपी को नोएडा से गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से कई ATM कार्ड जब्त किया गया है.
सुहेला निवासी ओमप्रकाश को आरोपी ने इंश्यारेंस कंपनी का अधिकारी बताया. HDFC बैंक में पहले से चल रहे इंश्यारेंस पॉलिसी के मेडिक्लेम और बोनस 9 लाख रुपए दिलाने का वादा किया.
ऐसे लिया झांसे में
आरोपी ने धोखे से प्रार्थी का आधार कार्ड, पासपोर्ट और पैन कार्ड सोशल मीडिया के जरिए मंगवाया. इसके बाद प्रार्थी की बिना सहमति और जानकारी के GST रजिस्ट्रेशन शुल्क, आनलाइन पेमेंट के बहाने कुल 9 बार में RTGS के माध्यम से अलग-अलग इंश्योरेंस कंपनी के खाते में लाखों रुपए जमा करवा लिए और अलग-अलग बीमा कंपनियों के पॉलिसी बांड प्रार्थी को भेज दिया.
पढ़ें : बलौदाबाजार: बेटे ने युवती से किया दुष्कर्म, मां ने बनाया वीडियो फिर करने लगे ब्लैकमेल
32 लाख रुपए ठग लिए
बाद में आरोपियों ने अलग-अलग नाम और मोबाइल नंबर से प्रार्थी को फोन किया और सभी पॉलिसियों के कैंसिल होने की जानकारी दी. इसके बाद उसे रिफंड दिलाने का भरोसा दिलाया और झांसे से लेकर 32 लाख ठग लिए. पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम आसिफ खान है, जो इंश्योरेंस के नाम पर ठगी का अंतरराज्यीय गिरोह चला रहा था. फिलहाल ठगी में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.