मनेन्द्रगढ़/कोरिया: समाज में बढ़ते अपराध पर रोक लगाने के लिए जिले के सभी थाने में महिला वालेंटियर की बैठक ली गई, जिसमें थाना प्रभारियों ने महिला वर्ग को बाल विवाह, यातायात, बाल अपराध जैसे अपराधों के संबंध में जानकारी दी.
मनेन्द्रगढ़ थाना में महिला वॉलेंटियर सदस्यों को समाज में बढ़ते अपराध और कानून के प्रति समाज में जागरूकता लाने के लिए जानकारी दी गई. थाना प्रभारियों ने महिला वर्ग को बाल विवाह, यातायात, बाल अपराध, अवैध कारोबार के संबंध के बारे में जानकारी दी.
महिलाओं को जागरूक किया गया
महिलाओं ने भी अपने-अपने क्षेत्र के समस्याओं की जानकारी थाना प्रभारी को दी. उनके साथ किस तरह बाल विवाह, पति-पत्नी के झगड़े और अवैध कारोबार को किस प्रकार रोकना है. इसकी जानकारी थाना प्रभारी ने दी.
ग्रामीणों को अच्छा संदेश देकर किया गया जागरुक
बता दें कि महिला वॉलेंटियर के काम करने से राज्य में अपराध पर अंकुश लग रहा है. साथ ही ग्रामीणों को एक अच्छा संदेश भी जा रहा है कि वह अपराध से दूर रहें.