ETV Bharat / state

बलौदाबाजार: होली को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन

author img

By

Published : Mar 26, 2021, 1:10 PM IST

बलौदाबाजार में सादगी और शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच होली को कोविड 19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए मनाने का सभी ने फैसला लिया.

Peace committee meeting in Balodabazar
बलौदाबाजार में शांति समिति की बैठक

बलौदाबाजार: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इस साल बलौदाबाजार में भी होली का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाने का फैसला लिया गया है. होली मनाने के दौरान लोगों को कोविड 19 की गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करना होगा. बलौदाबाजार में इसे लेकर अलग-अलग थाना परिसरों में शांति समिति की बैठक हुई.

बलौदाबाजार में शांति समिति की बैठक

कसडोल में भी शांति समिति की बैठक

कसडोल में भी शांति समिति की बैठक हुई. कसडोल थाना प्रभारी अरुण साहू ने तहसीलदार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया. बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष नीलू चंदन साहू, उपाध्यक्ष ऋत्विक मिश्रा विशेष रूप से मौजूद रहे. बैठक में शामिल हुए जनप्रतिनिधियों ने बाइक पर दो से अधिक सवारी होने पर कड़ी कार्रवाई करने का सुझाव दिया, ताकि होली के दिन किसी भी तरह की दुर्घटनाओं से बचा जा सके. देखा गया है कि होली के दिन लोग मस्ती में रहते हैं और अनियंत्रित तरीके से बाइक चलाते हैं. साथ ही यातायात के नियमों का पालन नहीं करते, जिससे कई दुर्घटनाएं होती हैं. इस दिन लोग नशे में भी गाड़ियां चलाते हैं, जिससे सड़क हादसे होते हैं.

बेमेतरा: शांति और सावधानी के साथ होली मनाने की अपील

सार्वजनिक रूप से नहीं मनाई जाएगी होली

गली-मोहल्लों में अवैध रूप से शराब बिक्री पर पूर्णतः रोक लगाने की मांग भी बैठक में की गई. तहसीलदार इंदिरा मिश्रा ने शासन द्वारा कोरोना संक्रमण से बचने होली त्योहार के लिए जारी गाइडलाइन को विस्तार से बताया. उन्होंने बताया कि होली पर्व सार्वजनिक रूप से नहीं मनाएं. नगाड़े, डीजे या अन्य वाद्य यंत्रों के उपयोग को प्रतिबंधित किए जाने की भी जानकारी उन्होंने दी. तहसीलदार ने किसी के भी व्यक्तिगत या सार्वजनिक संपत्ति को हानि नहीं पहुंचाने का आग्रह किया और नाबालिगों को दोपहिया वाहन यथासंभव नहीं देने का भी आग्रह किया.

कोरोना गाइडलाइन को मानते हुए मनाई जाएगी होली

नगर पंचायत उपाध्यक्ष ऋत्विक मिश्रा ने दोपहिया वाहनों में तीन सवारी पर कड़ाई से रोक लगाने की मांग की. बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सामाजिक दूरी बनाए रखने और मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करते हुए होली का त्योहार शान्तिपूर्ण ढंग से मनाने की बात कही.

बिलासपुर में होली को लेकर शांति समिति की बैठक

बैठक में ये रहे शामिल

शांति समिति की बैठक में जिला पंचायत सभापति गोरेलाल साहू, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष राज कुमार जायसवाल, जनपद सभापति मेला राम जायसवाल, युकां अध्यक्ष चंदन साहू, विमल अजय, नीरेन्द्र क्षत्रिय, विमल वैष्णव, सरपंच संघ के भरत दास मानिकपुरी, अटल संत राम वर्मा, सत्यनारायण पटेल, राम चंद ध्रुव, जनपद सदस्य ईश्वर पटेल, डीएमएफ सदस्य ईश्वर यादव, गोविंद मिश्रा सहित जनप्रतिनिधि और व्यापारीगण मौजूद रहे.

बलौदाबाजार: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इस साल बलौदाबाजार में भी होली का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाने का फैसला लिया गया है. होली मनाने के दौरान लोगों को कोविड 19 की गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करना होगा. बलौदाबाजार में इसे लेकर अलग-अलग थाना परिसरों में शांति समिति की बैठक हुई.

बलौदाबाजार में शांति समिति की बैठक

कसडोल में भी शांति समिति की बैठक

कसडोल में भी शांति समिति की बैठक हुई. कसडोल थाना प्रभारी अरुण साहू ने तहसीलदार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया. बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष नीलू चंदन साहू, उपाध्यक्ष ऋत्विक मिश्रा विशेष रूप से मौजूद रहे. बैठक में शामिल हुए जनप्रतिनिधियों ने बाइक पर दो से अधिक सवारी होने पर कड़ी कार्रवाई करने का सुझाव दिया, ताकि होली के दिन किसी भी तरह की दुर्घटनाओं से बचा जा सके. देखा गया है कि होली के दिन लोग मस्ती में रहते हैं और अनियंत्रित तरीके से बाइक चलाते हैं. साथ ही यातायात के नियमों का पालन नहीं करते, जिससे कई दुर्घटनाएं होती हैं. इस दिन लोग नशे में भी गाड़ियां चलाते हैं, जिससे सड़क हादसे होते हैं.

बेमेतरा: शांति और सावधानी के साथ होली मनाने की अपील

सार्वजनिक रूप से नहीं मनाई जाएगी होली

गली-मोहल्लों में अवैध रूप से शराब बिक्री पर पूर्णतः रोक लगाने की मांग भी बैठक में की गई. तहसीलदार इंदिरा मिश्रा ने शासन द्वारा कोरोना संक्रमण से बचने होली त्योहार के लिए जारी गाइडलाइन को विस्तार से बताया. उन्होंने बताया कि होली पर्व सार्वजनिक रूप से नहीं मनाएं. नगाड़े, डीजे या अन्य वाद्य यंत्रों के उपयोग को प्रतिबंधित किए जाने की भी जानकारी उन्होंने दी. तहसीलदार ने किसी के भी व्यक्तिगत या सार्वजनिक संपत्ति को हानि नहीं पहुंचाने का आग्रह किया और नाबालिगों को दोपहिया वाहन यथासंभव नहीं देने का भी आग्रह किया.

कोरोना गाइडलाइन को मानते हुए मनाई जाएगी होली

नगर पंचायत उपाध्यक्ष ऋत्विक मिश्रा ने दोपहिया वाहनों में तीन सवारी पर कड़ाई से रोक लगाने की मांग की. बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सामाजिक दूरी बनाए रखने और मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करते हुए होली का त्योहार शान्तिपूर्ण ढंग से मनाने की बात कही.

बिलासपुर में होली को लेकर शांति समिति की बैठक

बैठक में ये रहे शामिल

शांति समिति की बैठक में जिला पंचायत सभापति गोरेलाल साहू, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष राज कुमार जायसवाल, जनपद सभापति मेला राम जायसवाल, युकां अध्यक्ष चंदन साहू, विमल अजय, नीरेन्द्र क्षत्रिय, विमल वैष्णव, सरपंच संघ के भरत दास मानिकपुरी, अटल संत राम वर्मा, सत्यनारायण पटेल, राम चंद ध्रुव, जनपद सदस्य ईश्वर पटेल, डीएमएफ सदस्य ईश्वर यादव, गोविंद मिश्रा सहित जनप्रतिनिधि और व्यापारीगण मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.