बलौदाबाजार: कसडोल नगर के 50 बिस्तरों वाले कोविड-19 केयर सेंटर में इलाज करा रहे कोरोना संक्रमित मरीजों ने गुणवत्ताविहीन भोजन देने का आरोप लगया है. मरीजों ने गुणवत्ताविहीन खाना देने का आरोप लगाते हुए वीडियो बनाकर पार्षद को भेज इसकी शिकायत की है. मरीजों ने भोजन की गुणवत्ता में जल्द से जल्द सुधार की मांग की है. शिकायत के बाद सोमवार को कसडोल नगर के पार्षद गुनीराम साहू ने कोविड-19 केयर सेंटर में मरीजों और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के लिए बन रहे खाने का निरीक्षण कर बीएमओ से खाने की गुणवत्ता को सुधरवाने की मांग की है.
दरअसल, कसडोल विकासखंड में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए 50 बिस्तरों वाला कोविड-19 केयर सेंटर बनाया गया था, जहां कोविड-19 मरीजों का इलाज जारी है, लेकिन कोविड-19 केयर सेंटर में अपना इलाज करा रहे मरीजों ने खाने की गुणवत्ता को लेकर शिकायत की है, जबकि हाल ही में बलौदा बाजार जिले को छत्तीसगढ़ में बेहतर स्वास्थ्य और भोजन सुविधा के लिए पूरे छत्तीसगढ़ में चौथा स्थान हासिल हुआ है.
पढ़ें- खबर का असर: शेल्टर हाउस केस में जिला प्रशासन ने जारी किए आदेश
स्वास्थ्य सुविधाओं में पहला आया था बलौदाबाजार शहर
बलौदाबाजार कलेक्टर ने स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर करने के लिए निर्देश दिया था, जिससे बलौदाबाजार जिला पूरे छत्तीसगढ़ में पहले स्थान पर आ सके, लेकिन कसडोल के कोविड-19 केयर सेंटर में अपना इलाज करा रहे मरीजों का कहना है कि जो खाना स्वास्थ्य विभाग दे रहा है वह खाना ठीक से पका नहीं रहता है. साथ ही सब्जियां भी कम पकी रहती है और रोटियां भी अधपकी रहती है.
जल्द सुधारी जाएगी खाने की गुणवक्ता
ऐसे में तबियत बिगड़ने का डर बना हुआ है. वहीं खराब खाने को लेकर कोविड-19 केयर सेंटर में ड्यूटी कर रहे डॉ. देवेन्द्र दिवाकर ने भी खाने की गुणवत्ता में सुधार करने का निर्देश दिया है. कसडोल के BMO का कहना है कि खाने की गुणवत्ता सही है और खाने की गुणवत्ता को बकायदा राजस्व विभाग के अधिकारियों ने भी मॉनिटरिंग की है, लेकिन फिर भी अगर कमी होगी तो गुणवत्ता को सुधारा जाएगा.