भाटापारा/बलौदाबाजार: भाटापारा के टिकुलिया ग्राम पंचायत समेत कई गावों के किसानों की धान की फसल बर्बाद हो गई है. फसल को लेकर अब किसान खासे परेशान नजर आ रहे हैं. सैकड़ों एकड़ में बोए गए सरकारी सोसायटियों से मिलने वाला प्रमाणित बीज की फसल खराब निकली है. खराब बीज की वजह से धान के साथ खरपतवार उग गए हैं. ऐसे में अब किसान चिंतित दिख रहे हैं.
किसानों का कहना है कि कृषि विभाग को जानकारी देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. किसानों का कहना है कि सरकारी बीज की वजह से धान की फसल खराब हुई है. इससे अब सरकार किसानों को मुआवजा दे, ताकि खराब फसल की भरपाई हो सके.
SPECIAL: आसमानी आफत ने बढ़ाई धरतीपुत्रों की चिंता, बैंगन और धान की फसल बर्बाद
किसान सरकारी दफ्तरों का चक्कर काटने को मजबूर
किसानों ने बताया कि मुआवजे की मांग को लेकर वह सरकारी दफ्तरों का चक्कर काटने को मजबूर हैं. किसानों का आरोप है कि कृषि विभाग को मामले की जानकारी होने के बाद भी किसानों की समस्याओं को अनसुना किया जा रहा है.
SPECIAL: बालको राखड़ डैम किसानों के लिए बना अभिशाप, खेत में खड़ी फसलें हुई बर्बाद
किसानों ने कृषि विभाग पर छलावा का आरोप लगाया
किसानों ने बताया कि अधिकारियों का कहना है बीज ले गए थे, उसका बोरा लाओ, बारकोड लाओ. अब ऐसे में किसानों की परेशानी बढ़ गई है. जबकि किसानों का कहना है कि जब बीज दिया गया था, तब किसी भी प्रकार का बोरा और बार कोड नहीं दिया गया था. इसके बाद भी किसानों से बीज वाला बोरा और बारकोड की मांग की जा रही है. किसानों का कहना है कि अधिकारियों ने उन्हें प्रमाणित बीज के नाम पर धोखा दिया है. कृषि विभाग ने किसानों के साथ छलावा किया है. अब किसानों को उचित कार्रवाई और मुआवजे की आस है.